Weather Alerts : रायपुर में हो सकती है गरज-चमक के साथ बारिश

Weather Alerts : रायपुर में हो सकती है गरज-चमक के साथ बारिश

Weather Alerts: There may be rain and thunder in Raipur

Weather Alerts

रायपुर/नवप्रदेश। Weather Alerts : छत्तीसगढ़ के मौसम विज्ञानियों( IMD) अनुमान है कि आज राजधानी रायपुर मौसम शुष्क रहेगा और आकाश भी साफ रहेगा। देर शाम हालांकि मौसम में बदलाव होगा और हवाएं चलने के साथ ही गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा की भी संभावना है। रायपुर का अधिकतम तापमान भी 42.0 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

आपको बता दे कि मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा (Weather Alerts) ने बताया कि प्रदेश के उत्तर में पश्चिमी और दक्षिण छत्तीसगढ़ में दक्षिणी हवा आ रही है। इसके प्रभाव से ही मंगलवार प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की बारिश या गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। उन्होंने कहा कि अधिकतम व न्यूनतम तापमान विशेष बदलाव नहीं होगा, लेकिन इनमें लगातार वृद्धि का रुख जारी रहेगा।

मौसम का पूर्वानुमान

17 से 19 अप्रैल के दौरान राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों और 17-18 अप्रैल को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में गंभीर हीटवेव की स्थिति होने की संभावना है। दक्षिण-पूर्व अरब सागर पर एक चक्रवाती परिसंचरण (Weather Alerts) बन रहा है। जिस कारण अगले पांच दिनों के दौरान केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में गरज और बिजली गिरने के साथ बारिश होगी। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में छिटपुट बरसात देखने को मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *