मौसम अलर्ट: प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा के साथ अंधड़ चलने व आकाशीय बिजली गिरने की संभावना..
रायपुर। weather alerts: छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे के दौरान एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा के साथ अंधड़ चलने व आकाशीय बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है।
मौसम विभाग (weather alerts) के स्थानीय कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में शनिवार को कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हुई, वहीं अगले 24 घंटे के दौरान भी कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा और एक दो स्थानों पर अंधड़ चलने व आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
मौसम विभाग (weather alerts) के अनुसार अधिकतम तापमानों में प्रदेश में विशेष परिवर्तन नहीं हुए। बस्तर व दुर्ग संभाग में सामान्य से कम, रायपुर संभाग में सामान्य से उल्लेखनीय कम तथा सरगुजा व बिलासपुर संभाग में सामान्य से चिन्हांकित कम रहे। वहीं न्यूनतम तापमानों में प्रदेश के बस्तर संभाग में उल्लेखनीय वृद्धि तथा शेष सभी संभागों में विशेष परिवर्तन नहीं हुए।
बस्तर में सामान्य तथा शेष संभागों में सामान्य से कम रहे। प्रदेश के प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान आज कुछ इस प्रकार रहा- राजधानी रायपुर 36.4 डिग्री, बिलासपुर 37.4, पेण्ड्रारोड 32.9, अंबिकापुर 32.5, जगदलपुर 34.8, दुर्ग 35.8 एवं राजनांदगांव 37.8 डिग्री दर्ज किया गया।