Weather Alert Chhattisgarh : 33 जिलों में आंधी-बारिश का यलो अलर्ट, गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी

Weather Alert Chhattisgarh
Weather Alert Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के 33 जिलों में आंधी और बारिश का यलो अलर्ट (Weather Alert Chhattisgarh) जारी किया है। इस दौरान गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का खतरा जताया गया है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक प्रदेश में अगले 2 दिनों तक तेज हवा चलने और हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। वहीं, एक से दो जगहों पर भारी वर्षा की संभावना भी है।
पिछले 24 घंटों में अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। तोंगपाल में सबसे ज्यादा 60 मिमी पानी बरसा है। वहीं प्रदेश में अब तक बलरामपुर जिले में सबसे अधिक वर्षा (Weather Alert Chhattisgarh) हुई है, जबकि बेमेतरा जिले में सबसे कम।
बलरामपुर में सबसे ज्यादा पानी बरसा
अब तक पूरे प्रदेश में 1029 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। बेमेतरा में अब तक 482.6 मिमी वर्षा हुई है, जो सामान्य से करीब 50% कम है। दूसरी ओर, बस्तर, राजनांदगांव और रायगढ़ जैसे जिलों में बारिश लगभग सामान्य रही है। वहीं बलरामपुर जिले में अब तक 1372.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 51% अधिक है (Weather Alert Chhattisgarh)।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मुश्किलें अब भी जारी
पिछले हफ्ते भारी बारिश ने उत्तरी और दक्षिणी छत्तीसगढ़ को सबसे ज्यादा प्रभावित किया था। बस्तर संभाग के 4 जिलों में नदियां-नाले उफान पर आ गए, कई पुल बह गए और 200 से ज्यादा घर ढह गए। प्रशासन को बचाव और राहत कार्य चलाने पड़े। प्रभावित लोगों को फिलहाल राहत शिविरों में रखा गया है। हालांकि धीरे-धीरे हालात सामान्य की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में समस्याएं (Weather Alert Chhattisgarh) अभी भी बनी हुई हैं।