हमने बजट में विकसित भारत की पहल का पहला स्तम्भ कृषि, ग्रामीण विकास को बनाया: मोदी

हमने बजट में विकसित भारत की पहल का पहला स्तम्भ कृषि, ग्रामीण विकास को बनाया: मोदी

We made agriculture and rural development the first pillar of the developed India initiative in the budget: Modi

pm narendra modi

नयी दिल्ली। pm narendra modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कृषि और ग्रामीण समृद्धि पर सरकार द्वारा आयोजित बजट-पश्चात वेबिनार कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में कृषि एवं ग्रामीण क्षेत्र के विकास को विकसित भारत के सपने की दिशा में प्रयासों का पहला स्तम्भ बनाया गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उनकी तीसरी सरकार के इस पहले पूर्ण यह बजट सरकार की नीतियों में स्थायित्व और विकसित भारत के सपने का विस्तार है। इस बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। को संबोधित कर रहे थे, जिसमें देश भर के नीति नियामक, अधिकारी और हितधारकों ने भाग लिया।

कृषि को देश के विकास का स्तम्भ बताया गया है और 1947 तक विकसित भारत के लक्ष्य में विकसित और समृद्ध किसान का लक्ष्य भी शामिल है। इस बजट (pm narendra modi) में हमारी नीतियों में निरंतरता दिखी है। साथ ही विकसित भारत के विजन में नया विस्तार भी दिखा है। विकसित भारत के लक्ष्य की ओर बढ़ रहे भारत के संकल्प बहुत स्पष्ट हैं। हम सभी मिलकर एक ऐसे भारत के निर्माण में जुटे हैं, जहां किसान समृद्ध हो, सशक्त हो। हमारा प्रयास है कि कोई किसान पीछे न छूटे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *