Ways To Get Rid Of Ants : अगर आप भी हैं चींटियों से परेशान, तो अपनाएं ये उपाय

Ways To Get Rid Of Ants : अगर आप भी हैं चींटियों से परेशान, तो अपनाएं ये उपाय

नई दिल्ली, नवप्रदेश। साफ-सफाई करने के बावजूद भी घर में कीड़े-मकोड़े आ ही जाते हैं। खासकर बारिश के मौसम में लोग चींटी आदि से बहुत परेशान होते (Ways To Get Rid Of Ants) हैं। रसोई के डिब्बों से लेकर कमरों की दीवारों तक, घर के हर हिस्से में धीरे-धीरे चीटियां फैलती जाती हैं।

ऐसे में लोग चींटियों को भगाने के लिए कई उपाय अपनाते हैं लेकिन फिर भी कुछ फायदा नहीं होता है। दरअसल चींटी आकार में बहुत छोटी होती (Ways To Get Rid Of Ants) है। ऐसे में वह घर के उन हिस्सों में भी छुप जाती है जहां आपकी नजर नहीं जाती है।

यही कारण है कि हम आज आपके लिए चींटियों को भगाने का एक जबरदस्त उपाय लेकर आए हैं। इसकी मदद से चींटी झट से गायब हो (Ways To Get Rid Of Ants) जाएगी।

घर में चींटियों के आने के पीछे बहुत बड़ा कारण मीठी चीजें हैं। ऐसे में आप कोशिश करें कि खुले में या बिना ढक्कन वाले डिब्बों में मीठी चीजें ना रखें।

  1. दालचीनी और लौंग को वहां रख दें जहां चींटी आती है। इस उपाय से भी चींटियां भाग जाती हैं।

2. फर्श पर घूमने वाली चींटियों को भगाने के लिए नींबू के रस और पानी से बना स्प्रे छिड़क दें।

3. एसेंशियल ऑयल छिड़क देने से भी चींटियां भाग जाती हैं। 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *