Water Reservoir Project : चार करोड़ में बनेगा जलाशय, लहलहाएगा कोदो और रागी
Water Reservoir Project
Water Reservoir Project : कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पाथा में जल संसाधन विभाग को चार करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से (Water Reservoir Project) जलाशय निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। इससे क्षेत्र के लगभग 1,093 हेक्टेयर कृषि रकबा में सिंचाई सुविधा बढ़ेगी, जिससे कोदो और रागी (मिलेट्स) की खेती को प्रोत्साहन मिलेगा। विभाग ने भू-अर्जन के साथ निर्माण कार्य के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली है और काम जून माह तक पूरा करने की योजना है।
जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता नयन रंजन चौधरी ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्र में व्यर्थ बहने वाले वर्षा जलसंग्रहण (Water Reservoir Project) के लिए पाथा जलाशय का निर्माण किया जाएगा। इसके बनने से क्षेत्र के किसान खरीफ के साथ-साथ रबी फसलों की भी खेती कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि मिलेट्स की खेती को इससे बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा। मिलेट्स मोटे अनाजों की श्रेणी है, जिनमें ज्वार, बाजरा, रागी, कोदो, कुटकी, कंगनी और सांवा जैसे पौष्टिक अनाज शामिल हैं। अब प्रशासन विशेष जनजातियों को मिलेट्स की खेती से जोड़ने की दिशा में ठोस कदम उठा रहा है।
गौरतलब है कि पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड में सूखे का असर अधिक रहता है। बांगो बांध जैसी बड़ी सिंचाई परियोजनाओं के बावजूद स्थानीय लोगों को पूरा लाभ नहीं मिल सका। पहाड़ी इलाकों का वर्षा जल व्यर्थ बह जाने के कारण किसान सिंचाई के अभाव में परेशान रहते हैं। इसी समस्या को देखते हुए शासन स्तर पर नई सिंचाई संभावनाओं की खोज की जा रही है। जलाशय निर्माण की स्वीकृति (Water Reservoir Project) वर्ष 2017 में ही मिल चुकी थी, लेकिन भू-अर्जन की अड़चन के चलते इसमें वर्षों लग गए।
अब उम्मीद जताई जा रही है कि जलाशय के बन जाने के बाद स्थानीय किसान रबी फसलों जैसे चना, मटर और मक्का की खेती कर सकेंगे, जिससे रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे। कोदो और रागी की सरकारी खरीदी बीते तीन वर्षों से 50 रुपये प्रति किलो की दर से जारी है। जिले के कटघोरा वन मंडल के कसनिया डिपो में कोदो प्रसंस्करण इकाई भी तीन करोड़ की लागत से स्थापित की गई है, जहां से कोदो की कुटाई, पैकिंग और विपणन की प्रक्रिया चल रही है।
