संपादकीय: रेल पलटाने की साजिश करने वालों को चेतावनी

संपादकीय: रेल पलटाने की साजिश करने वालों को चेतावनी

Warning to those plotting to overturn the train

Plotting to overturn the train

Plotting to overturn the train: देश के विभिन्न हिस्सों में हाल ही के दिनों में ट्रेन पलटाने की साजिश रचे जाने की कई घटनाएं सामने आई हैं। अब इसे सरकार ने गंभीरता से लिया है।

केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऐसी साजिश रचने वालों को चेतावनी दी है। उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी जो ऐसे मामले में शामिल पाए जाएंगे। रेल पटरियों की सुरक्षा के लिए सरकार कारगर कदम उठा रही है।

इसके तहत राज्य सरकारों गृह सचिवों और पुलिस के आला अफसरों के साथ सतत संपर्क बनाकर रखा जाएगा और इसमें एनआईए को भी शामिल किया जाएगा जो ऐसी घटनाओं की उच्च स्तरीय जांच करेगी।

रेल मंत्री का कहना है कि रेलवे ट्रैक पर पत्थर, लोहा और गैस सिलेंडर जैसी चीजें रखकर ट्रेन को पलटाने की साजिश रचने वालों पर अब कड़ी नजर रखी जाएगी ताकि ऐसी घटनाएं फिर न हो। गौरतलब है कि कानपुर से लेकर अजमेर तक अब तक आधा दर्जन से ज्यादा ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

जिसमें अराजक तत्व ट्रेन पलटाने की साजिश कर चुके हंै। यह गनीमत है कि रेल चालकों की सतर्कता के कारण कोई गंभीर हादसा नहीं हो पाया है। बहरहाल इतनी घटनाओं के बावजूद अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिर वे कौन लोग हैं जो ऐसी वारदातों को अंजाम देकर गंभीर रेल दुर्घटना कराना चाहते हैं।

अब चूंकि केन्द्र सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है तो यह उम्मीद की जानी चाहिए की बहुत जल्द साजिशकर्ताओं का पता लगेगा और उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

गौरतलब है कि ऐसी दो घटनाओं के पीछे तो रेलवे कर्मचारियों का ही हाथ पाया गया था। जिनके खिलाफ कार्यवाही की गई है। बाकी घटनाओं के पीछे कौन लोग हैं और उनका मकसद क्या है।

इसका भी एनआईए की जांच में खुलासा हो सकता है। बहरहाल जब तक साजिशकर्ताओं की पतासाजी नहीं हो जाती तब तक रेलवे प्रशासन को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी चाहिए और खासतौर पर रेल चालकों को विशेष सावधानी रखनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *