War Of Words Between Congress & BJP : कांग्रेस का साय सरकार पर 'सांय सांय' आरोप तो CM साय ने दिया धांय धांय जवाब

War Of Words Between Congress & BJP : कांग्रेस का साय सरकार पर ‘सांय सांय’ आरोप तो CM साय ने दिया धांय धांय जवाब

War Of Words Between Congress & BJP :

War Of Words Between Congress & BJP :

कांग्रेस बोली- मुफ्त राशन योजना और युवाओं को मिलने वाला भत्ता बंद तो CM विष्णुदेव साय ने जवाब में कहा सभी योजनाएं हैं जारी

रायपुर/नवप्रदेश। War Of Words Between Congress & BJP : लोकसभा चुनाव की खुमारी अब सर चढ़कर बोलने लगी है। कांग्रेस और बीजेपी में भी जुबानी जंग छिड़ गई है। आज सोशल मिडिया पर कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार पर सांय सांय आरोप लगाया तो CM साय सरकार ने भी उसी अंदाज़ में धांय धांय जवाब दिया है।

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार ने मुफ्त राशन की योजना को बंद कर दिया है, जिसका सीधा असर प्रदेश की गरीब जनता पर पड़ रहा है। वहीं कांग्रेस के दावों को सीएम विष्णुदेव साय ने झूठा बताते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। सीएम साय ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ये केवल अफवाह है, योजना पहले की तरह ही चल रही है, जिसका लाभ आम जनता को मिल रहा है।

कांग्रेस का सोशल मिडिया में ऐसे लगा ‘सांय सांय’ आरोप

कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर इस तरह का पोस्ट डाला है। ‘कांग्रेस सरकार में मिलने वाला हर सदस्य का 7 किलो चावल हुआ बंद- साँय साँय, नमक हुआ बंद- साँय साँय, चना हुआ बंद- साँय साँय, मोदी की गारंटी इस कदर “साँय साँय” काम कर रही है कि लोकसभा चुनाव खत्म होते ही महतारी वंदन योजना की राशि आनी भी बंद हो जाएगी।

बंद न होगी तो कटौती तो शुरू हो ही जाएगी।’ हर गरीब का अधिकार है कि उसे रोटी, कपड़ा, मकान मिले, लेकिन ये दुर्भाग्यजनक स्थिति है कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही गरीबों के हित में फैसला नहीं ले रही है। छत्तीसगढ़ में 5 साल से जो योजना चल रही थी, खासतौर पर राशन की, उसे बंद कर दिया गया है।

योजना यथावत जारी, लोग दुष्प्रचार कर रहे- सीएम साय

सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि कुछ लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं कि पीडीएस संबंधित पिछली सरकार की योजनाओं को बंद कर दिया गया है। पहली बात तो यह है कि पिछली सरकार ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की जन हितैषी योजनाओं का ही नाम बदलकर उसे आगे बढ़ाया था।

पीडीएस से संबंधित सभी लाभ यथावत जारी हैं। कांग्रेस के दावों को सीएम विष्णुदेव साय ने झूठा बताते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। सीएम साय ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ये केवल अफवाह है, योजना पहले की तरह ही चल रही है, जिसका लाभ आम जनता को मिल रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *