VRS Apply : इस IAS ने VRS के लिए किया अप्लाई… जानिए किसने किया |

VRS Apply : इस IAS ने VRS के लिए किया अप्लाई… जानिए किसने किया

VRS Apply: This IAS applied for VRS... know who did

VRS Apply

रायपुर/नवप्रदेश। VRS Apply : आईएएस धनंजय देवांगन ने VRS के लिए अप्लाई किया है। माना जा रहा है कि वो सूचना आयुक्त या फिर रेरा मेंबर बन सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृति के लिए अपना आवेदन चीफ सिकरेट्री को भेज दिया है। 2011 बैच के प्रमोटी आईएएस धनंजय देवांगन अगले साल 2023 में रिटायर होने वाले थे। मुख्यमंत्री के लौटने के बाद देवांगन का वीआरएस मंजूर हो सकता है।

आपको बता दें कि कई अफसरों ने वीआरएस लेने के बाद पोस्टिंग पायी है। केआर पिस्दा, सोनवानी ने भी वीआरएस लिया था। सोनवानी अभी पीएससी के चेयरमैन हैं। पिस्दा ने रमन शासनकाल में वीआरएस लिया था। आपको बता दें कि पिछले दिनों रेरा मेंबर के लिए अप्लीकेशन मांगे गये थे। माना जा रहा है कि इस पद पर आईएएस की ही नियुक्ति होगी। धन्नजय देवांगन सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, गृह, आवास एवं पर्यावरण विभाग (VRS Apply) भी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *