Voting Details : कांग्रेस अध्यक्ष चुनने छत्तीसगढ़ के 300 डेलीगेट ने किया मतदान
रायपुर/नवप्रदेश। Voting Details : कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत कई बड़े नेताओं ने मतदान किया।
छत्तीसगढ़ में कुल 311 मतदाता+ 1 पीआरओ ने मतदान (Voting Details) किया। छत्तीसगढ़ में कुल 300 मतदान हुआ जिनमें (299 राज्य के डेलीगेट + 1 पीआरओ दलवई)। छत्तीसगढ़ के 6 लोगों ने अन्य राज्यों में मतदान किया। 2 हिमांचल + 2 एपीआरओ प्रभार राज्य + 1 भारत जोड़ो यात्री + 1 केटीएस तुलसी ने मतदान किया। 5 डेलीगेट अनुपस्थित थे। 1 डेलीगेट की मृत्यु हो गयी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत कई बड़े नेताओं ने मतदान किया। छत्तीसगढ़ के 307 डेलीगेट्स के लिए प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में बूथ बनाया गया था। जिसमें कुल 300 वोट पड़े। चुनाव अधिकारी सहित कुछ AICC डेलीगेट ने भी यहां वोट डाले। भारत जोड़ो यात्रा में शामिल लोगों के वोट कर्नाटक के वेल्लारी में डाले गए।
अब मतपेटी जाएगी दिल्ली
अब मतपेटी दिल्ली ले जाई जाएगी। इस चुनाव (Voting Details) में प्रतिनिधि वोटरों को मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर में से किसी एक को चुनना है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करीब 11.10 बजे राजीव भवन पहुंचे। उसी दौरान मंत्री रविंद्र चौबे, कवासी लखमा, रुद्र कुमार गुरु, डॉ. शिव कुमार डहरिया, अंबिका सिंहदेव, ममता चंद्राकर आदि मंत्री विधायक भी प्रदेश पदाधिकारी भी मतदान के लिए पहुंचे। मतदान के बाद मुख्यमंत्री और उनके मंत्री कैबिनेट बैठक के लिए रवाना हो गए हैं। मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा, यह मतदान कांग्रेस पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र के मजबूती का प्रमाण है।