आज बेबाक : मतदाताओं की किस्मत ही खराब चल रही

आज बेबाक : मतदाताओं की किस्मत ही खराब चल रही

Voters are having bad luck

Aaj Bebak


Voters are having bad luck: देश के लालची प्रजाति के मतदाताओं की किस्मत ही खराब चल रही है। 15 लाख खाते में आने की बात तो खैर जुमला निकली।

अब 8500 रुपए खाते में खटाखट आने की उम्मीद भी टूट गई। इसकी लालच में हजारों लोगों ने जिनका बैंक या पोस्ट आफिस में खाता नहीं था। उन्होंने अपने पल्ले से पैसा खर्च कर खाते खुलवा लिए लेकिन वे पानी में गए।

न खुदा ही मिला न विसाले सनम वाली बात हो गई। फ्री बिजली पानी के साथ एक बोतल पर एक फ्री देने वाला घुंघरू सेठ भी जेल पहुंच गया है। हाय री किस्मत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *