Voter Awareness Program : कॉलेज की छात्राओं ने जगाई लोकतंत्र की अलख

Voter Awareness Program

Voter Awareness Program

Voter Awareness Program : शासकीय माता शबरी नवीन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बिलासपुर में आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान (Voter Awareness Program) के अंतर्गत छात्राओं ने लोकतंत्र की मजबूती और मतदान प्रक्रिया से जुड़ने के महत्व पर चर्चा की। इस अवसर पर “लोकतंत्र बनाम चुनावी राजनीति : क्या हम असली मुद्दे से भटक रहे हैं?” विषय पर परिचर्चा का आयोजन हुआ, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम के दौरान “लोकतंत्र में निर्वाचन प्रक्रिया में मीडिया की भूमिका” विषय पर निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इसमें कुमारी सुषमा साहू (एमकॉम प्रथम सेमेस्टर) ने प्रथम, कुमारी शांभवी लश्कर ने द्वितीय और कुमारी लीलिमा पैंकरा (एमए अर्थशास्त्र) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा नारा लेखन और वीडियो प्रस्तुति प्रतियोगिता में भी छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।

इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (Voter Awareness Program) में कुमारी सीमा (एमए राजनीति प्रथम), शालिनी साहू (एमए हिंदी द्वितीय) और नीतू साहू (एमए राजनीति) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्राओं ने मताधिकार के प्रति सजगता और लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका पर जोर दिया।

स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम (Voter Awareness Program) का संचालन प्राचार्य डॉ. शशिकला सिंहा के मार्गदर्शन में हुआ। स्वीप प्रभारी डॉ. इसाबेला लकड़ा और डॉ. बेला महंत ने पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन किया। महाविद्यालय के शिक्षकों ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को अपने मत के अधिकार और जिम्मेदारी के प्रति जागरूक करते हैं।