Vote Count Breaking : खड़गे का पड़ला है भारी…थरूर गुट ने इस जगह लगाया धांधली का आरोप
नई दिल्ली/रायपुर/नवप्रदेश। Vote Count Breaking : कांग्रेस को 24 साल बाद आज पहला गैर-गांधी अध्यक्ष मिलना तय है। वरिष्ठ नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर में से किसी एक को चुनने के लिए सोमवार को 9,000 से अधिक वोट पड़े। वोटों की गिनती जारी है। शाम तक परिणाम आने की उम्मीद है।
काउंटिंग पांच टेबल में हो रही है। बैलेट पेपर के 100-100 के बंडल बनाए (Vote Count Breaking) गए है। 2 बजे रिजल्ट की घोषणा होने की सम्भावना है। परिणाम घोषणा के बाद वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे एआईसीसी पहुचेंगे। सूत्रों की माने तो मल्लिकार्जुन खड़गे को अब तक लगभग 4500 वोट मिल चुके हैं। हालांकि अभी वोटों की गिनती जारी है। कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री पार्टी मुख्यालय में मौजूद हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए जारी वोटों की गिनती के बीच शशि थरूर के पोलिंग एजेंट सलमान सोज ने ने गंभीर आरोप लगाए हैं। सूत्रों के अनुसार सलमान सोज ने तीन राज्यों पंजाब, यूपी, तेलंगाना में चुनाव में धांधली के आरोप लगाए हैं। बताया जा रहा है कि चुनावी प्रक्रिया पर आपत्ति जताते हुए सलमान सोज ने कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री को चिट्ठी भी लिखी है।
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव परिणाम आने में कुछ देर समय (Vote Count Breaking) अभी भी बचा है लेकिन कांग्रेस समर्थकों ने दफ्तर के बाहर मल्लिकार्जुन खड़गे का पोस्टर लगाना शुरू कर दिया है।