BSP में नहीं होगी विश्वकर्मा पूजा, विजीटर्स पास नहीं किया जारी

BSP में नहीं होगी विश्वकर्मा पूजा, विजीटर्स पास नहीं किया जारी

Vishwakarma Puja will not be done in BSP, visitors will not be passed

BSP

भिलाई/नवप्रदेश। BSP : भिलाई इस्पात संयंत्र ने कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए 17 सितम्बर को विश्वकर्मा पूजा के उत्सवपूर्ण आयोजन को परिपत्र जारी कर प्रतिबंधित किया है।

विदित हो कि मौजूदा महामारी के स्थिति के कारण सार्वजनिक स्थानों पर एकत्र होना प्रतिबंधित है। अत: व्यापक जनहित में और कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी विभिन्न दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया जाना है।

अत: स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए वर्ष 2021 की विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष्य में संयंत्र प्रबंधन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि बीएसपी के किसी भी विभाग/कार्यालय के साथ-साथ संयंत्र, खदान तथा टाउनशिप में संचालित ठेकेदारों के प्रतिष्ठानों में उत्सव करना, पंडाल का निर्माण, एकत्रित होना, प्रसाद वितरण, पूजा कार्यक्रम हेतु पुजारी बुलाना, मूर्ति विसर्जन का आयोजन नहीं किया जाएगा।

BSP संयंत्र प्रबंधन ने सभी संबंधितों से अनुरोध किया है कि उक्त दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। कोरोना से बचाव में सहयोग करें। इसके साथ ही सभी विभागाध्यक्षों से भी अनुरोध किया गया है कि वे कार्मिकों के बीच उक्त निर्णय का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। अगर कोई इन दिशा-निर्देशों का अनुपालन नहीं करता है तो इसे गंभीरता से लिया जाएगा और कार्यवाही के लिये वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।

इसी प्रकार संपर्क व प्रशासन विभाग को यह स्पष्ट कर दिया गया है कि उक्त उदेश्यों के लिए कोई भी प्रवेश पास जारी नहीं किया जाये। इसके अलावा 17 सितंबर को होने वाली विश्वकर्मा पूजा के दौरान विजिटर पास के वितरण पर पूरी तरह रोक रहेगी।

संयंत्र प्रबंधन ने लोगों से अपील है कि कोरोना महामारी से बचाव में समुचित सहयोग करें।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *