Vishnudev Says New CM In CG : साय बोले- 25 दिसंबर को देंगे 2 साल का बोनस, 18 लाख आवास निर्माण पहले

CM Will Go To Jaipur Tomorrow :
CM विष्णुदेव पहुंचे राजभवन, मिडिया से कहा- मोदी की गारंटी को पूरा करने का शत प्रतिशत काम करूंगा
रायपुर/नवप्रदेश। Vishnudev Says New CM In CG : बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के फ़ौरन बाद ही विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री घोषित होते ही किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि, दो साल का बकाया धान का बोनस 25 दिसंबर को देंगे। सरकार बनाने का दावा पेश करने पहुंचे राजभवन में मिडिया से साय ने कहा- सबसे पहले पीएम आवास भी बनाने के लिए कवायद शुरू होगी।
प्रदेश भाजपा कार्यालय से सीधे विधायक अजय चंद्राकर पहुंचे राजभवन। भाजपा के कई अन्य विधायक भी राज भवन पहुंचे हैं। विधायक बृजमोहन अग्रवाल, अमर अग्रवाल अजय चंद्राकर, पुन्नू लाल मोहले, मोतीलाल साहू, प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी नितिन नवीन, विधायक खुशवंत साहब भी पहुंचे राजभवन।
मुख्यमंत्री बनने के बाद विष्णुदेव साय ने कहा कि, आज छत्तीसगढ़ विधायक दल की बैठक में सर्व सम्मति से अपना नेता चुना है। इस अवसर पर मैं बहुत आनंदित हूं और सबसे पहले मैं बीजेपी को धन्यवाद देता हूं।
मैं पूरी ईमानदारी के साथ सबके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। और मोदी की गारंटी को पूरा करने का शत प्रतिशत काम करूंगा।18 लाख आवास का काम सबसे पहले करूंगा।