Vishnudev Sai Dhaba Visit : ढाबे की थाली में जनसंपर्क…सीएम विष्णुदेव साय ने सिमगा में सादगी से रचा सुशासन का स्वाद…

रायपुर, 27 मई| Vishnudev Sai Dhaba Visit : जहाँ राजनीति में अक्सर दिखावे का बोलबाला होता है, वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सादगी से एक नई मिसाल पेश की। रायगढ़ से लौटते वक्त उन्होंने सिमगा के एक स्थानीय ढाबे पर भोजन किया, लेकिन यह केवल पेट की भूख मिटाने का नहीं, बल्कि जनसंपर्क की आत्मीय भूख को तृप्त करने का क्षण (Vishnudev Sai Dhaba Visit)था। ना सुरक्षा का तामझाम, ना कोई विशेष प्रबंध। बस एक साधारण ढाबा, स्थानीय व्यंजन, और मुख्यमंत्री आमजन के बीच।
सुशासन तिहार की थकान के बावजूद सीएम साय ने आनंद ढाबे में बैठकर लोगों के साथ बात की, हँसे, हालचाल जाना और यह भरोसा दिलाया कि सुशासन केवल भाषणों से नहीं, व्यवहार से झलकता है।
आम आदमी के बीच ‘अपने’ जैसे
आस-पास मौजूद नागरिकों ने जब देखा कि प्रदेश का मुखिया उनके पास बैठा है, तो आश्चर्य और सम्मान दोनों उनकी आँखों में था। मुख्यमंत्री ने हर किसी से आत्मीय संवाद किया, किसी से राजनीति की बात नहीं की—बस जनसरोकारों की बात (Vishnudev Sai Dhaba Visit)की। ढाबे के मालिक से लेकर वहां काम कर रहे कर्मचारियों तक को सीएम ने धन्यवाद दिया।
तस्वीरों से भरे पलों की राजनीति नहीं, आत्मीयता की झलक
ढाबे में लोगों ने सीएम के साथ सेल्फी ली, बच्चों ने हाथ हिलाकर मुस्कुराया। यह सब किसी प्रचार अभियान का हिस्सा नहीं, बल्कि एक संवेदनशील नेता के हृदय का विस्तार था।
मुख्यमंत्री ने कहा…
“जहाँ भी जाता हूँ, वहाँ के लोगों से मिलने की इच्छा होती है। ये मुलाकातें औपचारिक नहीं, आत्मीय होती हैं। यहीं से सुशासन का असली रंग उभरता (Vishnudev Sai Dhaba Visit)है।”
सुशासन का ‘ग्रासरूट मॉडल’
सीएम साय की यह पहल यह दर्शाती है कि वे ज़मीन से जुड़े नेता हैं जो जनता के बीच रहकर ही शासन की धारा को समझना और बहाना चाहते हैं।