Vishnudev Sai Cabinet In CG : साय मंत्रीमंडल गठित, किसे मिलेगा ताकतवर और मलाईदार विभाग लग रहे कयास

Vishnudev Sai Cabinet In CG : साय मंत्रीमंडल गठित, किसे मिलेगा ताकतवर और मलाईदार विभाग लग रहे कयास

Help Center In BJP State Office :

Help Center In BJP State Office :

CM रखेंगे अपने पास वित्त, डिप्टी CM साव को गृह एवं जेल, पंचायत तो बृजमोहन को PWD/RTO, OP चौधरी को शिक्षा और केदार-नेताम को वन और PHE की चर्चा

रायपुर/नवप्रदेश। Vishnudev Sai Cabinet In CG : CM विष्णुदेव साय के मंत्रीमंडल का शपथ ग्रहण समारोह हो गया है। मंत्रीमंडल में सभी 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। लंबे इंतज़ार के बाद बीजेपी आलाकमान ने सारे कयासों को ख़ारिज करते हुए मंत्री पद चौंकाने वाले नामों को दिया है। अब मंत्रियों के पोर्टफोलियों में किसे ताकतवर और मलाईदार विभाग मिलेगा इसके कयास लगने लगे हैं। दिग्गजों को अहम् विभागों की जिम्मेदारी मिलेगी ऐसी चर्चा है।

सियासी हलकों में चर्चा है कि CM साय अपने पास वित्त रखेंगे। इसी तरह पार्टी के दिग्गज नेताओं में डिप्टी CM साव को गृह एवं जेल, पंचायत तो बृजमोहन को PWD/RTO, OP चौधरी को शिक्षा और केदार-नेताम को वन और PHE की चर्चा है। सूत्रों की मानें तो CM दिल्ली जाने वाले हैं वहीँ से उनके केबिनेट मंत्रियों का तय पोर्टफोलियो पर अंतिम मुहर लगाकर आएंगे। आज शपथ ग्रहण के बाद दोपहर 2 बजे से केबिनेट की बैठक चल रही है ख़त्म होने के पश्चात CM दिल्ली जायेंगे।

पांच विधायक पहली बार मंत्री बने। कैबिनेट में 6 ओबीसी, 3 आदिवासी और 2 सामान्य वर्ग के मंत्री हैं। राजभवन में आज शुक्रवार को सुबह 11.45 बजे से शुरू हुए समारोह में बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, दयालदास बघेल केदार कश्यप, लखन लाल देवांगन, श्याम बिहारी जायसवाल, ओपी चौधरी, लक्ष्मी राजवाड़े और टंकराम वर्मा को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने शपथ दिलाई।

बता दें साय कैबिनेट में 12 में 6 ओबीसी, 3 आदिवासी, 2 सामान्य और 1 एससी हैं। एक जगह खाली हैं। प्रदेश में 13 सदस्यों का मंत्रिमंडल होता है, सीएम साय के साथ 2 डिप्टी सीएम पहले ही शपथ ले चुके हैं।

इन्हे मिल सकता है यह विभाग

0 मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय – वित्त

0 उप मुख्यमंत्री अरुण साव – गृह

0 उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा – पंचायत

0 बृजमोहन अग्रवाल – लोक निर्माण विभाग/ परिवहन

0 केदार कश्यप – आदिम जाति कल्याण विभाग/ वन विभाग

0 लक्ष्मी राजवाड़े – महिला एवं बाल विकास विभाग

0 राम विचार नेताम – जल संसाधन, ग्रामीण विकास विभाग

0 ओपी चौधरी – स्वास्थ्य विभाग/उच्च शिक्षा विभाग

0 लखन लाल देवांगन – स्कूल शिक्षा

0 श्याम बिहारी जायसवाल – नगरीय प्रशासन

0 दयाल दास बघेल – वाणिज्य एवं उद्योग

0 टंकराम वर्मा – कृषि

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *