Vishnudev Sai : छत्तीसगढ़ व्यापमं में तकनीक की दस्तक…परीक्षाओं में नई उम्मीदों की शुरुआत…

Vishnudev Sai
रायपुर, 16 जुलाई| Vishnudev Sai : छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) में इस वर्ष एक के बाद एक नई पहलें शुरू की गई हैं। व्यापमं द्वारा परीक्षा संचालन में आधुनिक तकनीकों को शामिल करते हुए अभ्यर्थियों की सुविधा और निष्पक्षता पर विशेष ध्यान दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार अब परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक उपस्थिति के साथ-साथ फेस रिकग्निशन प्रणाली भी लागू होगी। इससे फर्जीवाड़े की संभावनाएं लगभग समाप्त हो जाएंगी।
व्यापमं ने परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन पोर्टल को भी पहले से ज्यादा आसान और उपयोगकर्ता के अनुकूल बनाया है। परीक्षा केंद्रों की जानकारी अब प्रवेश पत्र पर ही गूगल मैप लिंक के साथ दी (Vishnudev Sai)जाएगी, जिससे परीक्षार्थियों को परीक्षा वाले दिन केंद्र तक पहुँचने में कोई परेशानी न हो। वहीं, उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में भी पारदर्शिता बढ़ाने के लिए नई तकनीकें अपनाई जा रही हैं।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि युवा शक्ति को सही दिशा देने के लिए पारदर्शी परीक्षा प्रणाली बेहद जरूरी (Vishnudev Sai)है। व्यापमं में किए जा रहे यह बदलाव उसी दिशा में एक ठोस कदम हैं।