BIG BREAKING : टूटा क्रेन, 11 मजदूरों की दबकर मौत

BIG BREAKING : टूटा क्रेन, 11 मजदूरों की दबकर मौत

vishakhapatnam, 11 labourer die, hindustan shipyard, crane accident, navpradesh,

vishakhapatnam crane accident

विशाखापट्टनम/ए.। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम (vishakhapatnam) में शनिवार को हुए एक हादसे मेंं 11 मजदूरों (11 labourer die) की मौत हो गई। हादसा हिंदुस्तान शिपयार्ड (hindustan shipyard) में हुआ। क्रेन (crane accident) हादसे में 11 मजदूरों (11 labourer die) की दर्दनाक मौत हो गई। विशाखापट्टनम (vishakhapatnam) जिला कलेक्टर विनय चंद ने मामले की पुष्टि की।

हादसे का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शिपयार्ड (hindustan shipyard) में लगा क्रेन अचानक नीचे गिर गया और क्रेन (crane accident) के नीचे दबने से लोगों की मौत हो गई। वहीं आंध्र प्रदेश के मंत्री अवंति श्रीनिवास ने घटना की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को बचाव के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

राहत व बचाव कार्य शुरू

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिस समय हादसा हुआ उस वक्त भारी क्रेन के पास कुल 18 मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक क्रेन टूटकर नीचे गिर गया। इसकी चपेट में आने से 11 मजदूरों की मौत हो गई। एक घायल को अस्पताल में भर्ती किया गया है। दुर्घटना के वक्त क्रेन से लोडिंग का ट्रायल लिया जा रहा था। क्रेन की चपेट में आए अन्य मजदूरों को मलबे से बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *