Visa Expired Foreigner India : वीजा खत्म हुआ तो गुफा में वसा ली जिंदगी…2 मासूमों के साथ सालों से जंगलों के बीच में कैद रूसी महिला…देखें Video…

Visa Expired Foreigner India
वीजा खत्म, दुनिया छोड़ी और जंगलों को बना लिया आश्रय, 2017 में वीजा समाप्त होने के बाद मोही दो बच्चों के साथ गुमनामी की राह पर निकल पड़ी
कुमटा, 14 जुलाई| Visa Expired Foreigner India : उत्तर कन्नड़ की रामतीर्थ पहाड़ियों से जब एक गुफा में सूखते हुए कपड़े दिखे, तब किसी को अंदाज़ा नहीं था कि अंदर क्या राज़ छिपा है। पुलिस जब पास पहुंची तो उन्हें वहां एक 40 वर्षीय विदेशी महिला मिली – साथ में थे उसके दो नन्हे बच्चे। नाम बताया – मोही। असली नाम नीना कुटीना। देश: रूस। लेकिन अब मोही सिर्फ एक देश की नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक यात्रा की प्रतीक बन चुकी थी।
पिछले दो हफ्तों से ये परिवार कर्नाटक के गोकर्ण क्षेत्र की दुर्गम पहाड़ियों में एक गुफा को अपना घर बनाए बैठा था। ना बिजली, ना गैस, ना खाना पकाने की सुविधा – बस प्रकृति, पूजा और पूर्ण एकांत।
कौन हैं ‘मोही’?( Visa Expired Foreigner India)
मोही, असल में रूस की नागरिक नीना कुटीना हैं, जो सालों पहले भारत आई थीं। 2017 में उनका बिजनेस वीजा खत्म हो गया, लेकिन वे वापस नहीं लौटीं। उनकी कहानी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट जैसी लगती है – गोवा से होते हुए उन्होंने गोकर्ण के जंगलों का रुख किया, जहां खुद को भारतीय दर्शन और साधना में डुबो दिया।
गुफा को बनाया तपस्थल
जिस गुफा में ये रह रही थीं, वहां एक रुद्र शिवमूर्ति स्थापित की गई थी। दिन पूजा, ध्यान और बच्चों की देखभाल में कटता था। दो बच्चों – 6 साल की प्रेया और 4 साल की अमा – के साथ मोही ज़मीन से उगने वाले फल, जड़ी-बूटियों और प्राकृतिक स्रोतों से जीवन चला रही (Visa Expired Foreigner India)थीं।
कैसे हुआ खुलासा?
हाल ही में हुए भूस्खलन के बाद इलाके में पुलिस की रूटीन गश्त तेज हुई थी। उसी दौरान एक टीम ने गुफा के बाहर कुछ कपड़े सूखते देखे और जब पास जाकर देखा, तो उनके होश उड़ गए।
कानूनी स्थिति और आगे की प्रक्रिया
फिलहाल महिला और बच्चों को मेडिकल जांच और देखरेख में रखा गया (Visa Expired Foreigner India)है। उनके भारत में अवैध निवास की जांच की जा रही है और बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।