Virat Kohli World Cup Breaking : हेट्स अप वीरू…बर्थडे पर वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक मुबारक

Virat Kohli World Cup Breaking : हेट्स अप वीरू…बर्थडे पर वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक मुबारक

Virat Kohli World Cup Breaking :

Virat Kohli World Cup Breaking :

कोहली का 49वां वनडे शतक, सबसे तेज शतक जमाने वाले पहले भारतीय

नवप्रदेश डेस्क। Virat Kohli World Cup Breaking : हेट्स अप वीरू…बर्थडे पर वर्ल्ड कप सेंचुरी मुबारक हो…. सारी दुनिया विराट कोहली को कांग्रेट्स है। क्योंकि उन्होंने अपने बर्थ-डे पर वर्ल्ड कप में सबसे तेज़ शतक ज़माने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

उनकी सेंचुरी के 49वें शतक के दम पर भारत ने वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 327 रन का टारगेट दिया है। टीम ने कोलकाता में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 326 रन बनाए।

विराट कोहली ने 121 बॉल पर नाबाद 101 रनों की शतकीय पारी खेली। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे ज्यादा शतक के वर्ल्ड की रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कोहली बर्थडे पर वर्ल्ड कप सेंचुरी जमाने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने हैं।

विराट सबसे तेज 49 शतक तक पहुंचने वाले बैटर

विराट कोहली सबसे तेज 49 वनडे शतक तक पहुंचने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 277वीं पारियों में यह अचीवमेंट हासिल की है। सचिन तेंदुलकर ने 451 पारियों में इतने शतक जमाए थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *