Virat Kohli VS Little Boy : छोटे से बच्चे ने विराट से कर दी कुछ ऐसी डिमांड, सोशल मीडिया पर हो रहे इसी के चर्चे, भड़के लोग

Virat Kohli VS Little Boy : छोटे से बच्चे ने विराट से कर दी कुछ ऐसी डिमांड, सोशल मीडिया पर हो रहे इसी के चर्चे, भड़के लोग

नई दिल्ली, नवप्रदेश। देश में आईपीएल का आयोजन हो रहा है। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर स्टेडियम से अजीबोगरीब मीम्स या वीडियोज देखने को मिल रहे हैं। ऐसी ही एक फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो को देखकर आप एक पल के लिए हैरान रह (Virat Kohli VS Little Boy) जाएंगे।

कई लोगों ने खड़े कर दिए सवाल

सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में एक छोटे लड़के ने अपने हाथ में एक पोस्टर लिया है, जिस पर लिखा है, “हाय विराट अंकल। क्या मैं वामिका को डेट पर ले जा सकता हूं?” अब ये फोटो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

फोटो को देखने के बाद कई लोगों ने तारीफ की है। वहीं कुछ लोगों ने फोटो पर कई सवाल खड़े कर दिए (Virat Kohli VS Little Boy) हैं।

इसमें किसकी गलती है?

इस फोटो को डॉ. निमो यादव ने ट्विटर पर शेयर किया था। तस्वीर में एक छोटे लड़के ने विराट से वामिका को डेट करने की इजाजत मांगी। उन्होंने उसी का प्लेकार्ड पकड़ा हुआ था। फोटो को पोस्ट करते लिखा, “यहां पेरेंटिंग में कुछ गड़बड़ है। मुझे नहीं पता कि लोगों को यह प्यारा क्यों लग रहा (Virat Kohli VS Little Boy) है।”

यूजर्स ने फोटो पर दिया रिएक्शन

फोटो वायरल होने के बाद लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि इस उम्र में जब उसे मारियो खेलना चाहिए, वह मारिया के साथ खेलना चाहता है, यह गंभीर रूप से बहुत गलत पालन-पोषण है, इनके मां बाप को भी दो झपड़ मरना चाहिए।

एक यूजर ने लिखा कि मुझे यकीन है कि बच्चा यह नहीं जान रहा होगा कि उसके माता-पिता क्या चाहते हैं। एक यूजर ने लिखा कि अपने बच्चों को टीवी पर लाने के लिए मां बाप किसी भी हद तक गुजर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *