Virat पर मद्रास हाईकोर्ट में केस, बड़ा आरोप यह कि वो और अभिनेत्री बढ़ाते हैं…
चेन्नई/नवप्रदेश। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट (virat) कोहली के खिलाफ (against) मद्रास हाईकोर्ट (madras high court) में केस (case) दर्ज (registered) हुआ है। याचिकाकर्ता का आरोप है कि वे युवओं में ऑनलाइन जुआ की प्रवृत्ति बढ़ाते हैं। उनके साथ ही अभिनेत्री तमन्ना भाटिया के खिलाफ मद्रास हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। याचिका में दोनों शख्सियतों पर ऑनलाइन जुआ को बढ़ावा देने का आरोप लगा है। याचिकाकर्ता ने इनकी गिरफ्तारी की मांग भी की है।
मद्रास हाईकोर्ट (madras high court) में यह याचिका चेन्नई के एक वकील ने दायर की है। इसमें याचिकाकर्ता ने एमएचसी से ऑनलाइन जुआ खेलने पर बैन लगाने के लिए निर्देश देने की भी मांग की है। वकील के मुताबिक, इससे युवा इसके आदी हो रहे हैं।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस याचिका में कहा गया है कि ऑनलाइन जुआ कंपनियां विराट कोहली और तमन्ना जैसी शख्सियतों के जरिए युवाओं का ब्रेनवॉश कर रही हैं।
और इसलिए दोनों को इसके लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए। वकील ने विराट (virat) व तमन्ना के खिलाफ (against) दर्ज (registered) कराए केस (case) में एक ऐसे युवक का भी जिक्र किया, जिसने आत्महत्या कर ली थी क्योंकि वह ऑनलाइन जुए के लिए लिए गए पैसे वापस नहीं कर सकता था। विराट (virat) कोहली की बात करें तो वो लॉकडाउन में अपने मुंबई स्थित घर में पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ रह रहे हैं और इस साल होने वाले आईपीएल की तैयारियां कर रहे हैं।