Viral Video : उरला थाने में पदस्थ आरक्षक गंगा प्रसाद लाइन अटैच…जुआरियों-कबाडिय़ों से किया लेनदेन |

Viral Video : उरला थाने में पदस्थ आरक्षक गंगा प्रसाद लाइन अटैच…जुआरियों-कबाडिय़ों से किया लेनदेन

Viral Video : The constable posted in Urla police station attached the Ganga Prasad line…transaction done with jurors and junkies

Viral Video

उरला सीएसपी कर रहे हैं मामले की जांच

रायपुर/नवप्रदेश। Viral Video : राजधानी रायपुर में आरक्षक के द्वारा जुआरियों, कबाडिय़ों लेनदेन करने का वीडियों सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद आरक्षक को एसएसपी अजय यादव ने लाईन अटैच कर दिया गया है। आरक्षक का नाम गंगा प्रसाद है जो पूर्व में उरला थाने में पदस्थ है।

दरअसल उरला थाने में पदस्थ आरक्षक गंगा प्रसाद तिवारी का एक वीडियो (Viral Video) जमकर वायरल हो रहा है। वीडियों में देखा गया कि आरक्षक गंगा प्रसाद पांच-पांच सौ के कई नोट गिन रहे है और इस दौरान वे लोगों से लेनदेन की बात भी कर रहे है।

वीडियों के संबंध में दावा किया जा रहा हैं कि, ये वीडियों (Viral Video) तब किसी ने स्टींग की है, जब आरक्षक के द्वारा एक ढाबे में बैठकर कबाडियों और जुआरियों से रिश्वत लिया जा रहा था। वीडियो शूट करने के बाद जैसे वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो एसएसपी अजय यादव ने तत्काल प्रभाव से आरक्षक गंगा प्रसाद को लाइन अटैच कर दिया गया है।

वीडियो बनाने वाला हुआ गायब

आरक्षक गंगा प्रसाद पिछले 10 वर्षों से उरला थाने में ही पदस्थ थे, लिहाजा आरक्षक (Viral Video) का क्षेत्र में काफी दबदबा है। सूत्र बताते हैं कि ये वीडियों जिसने बनाया है, आरक्षक गंगा प्रसाद और उसके गुर्गों ने उसे कहीं छुपा दिया है। जिससे उसके घरवाले भी काफी परेशान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *