Viral Video of Surguja : प्रशिक्षु DSP ने थाने में ही BJP नेता का मनाया बर्थडे…मंत्री सिंहदेव ने जताई कड़ी आपत्ति
अंबिकापुर/नवप्रदेश। Viral Video of Surguja : सरगुजा से एक विडियों के वायरल होने के बाद राजनीति गरमा गयी हैं। यहां अंबिकापुर के लखनपुर थाने में बीजेपी नेता का बर्थडै सेलिब्रेट किये जाने का विडियों सामने आया हैं। विडियों में बकायदा थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी बीजेपी नेता प्रदीप गुप्ता को केक खिला रहे हैं और लोग तालियां बजा रहे हैं। विडियों सामने आने के बाद इस मामले में कांग्रेस नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस मामले में आपत्ति जताते हुए किसी भी पार्टी का नेता हो, लेकिन थाना परिसर में निजी आयोजन को अनुचित ठहराया हैं।
व्यवसायियों की थाने में बुलाई थी बैठक
जानकारी के मुताबिक लखनपुर थाना प्रभारी के रूप में प्रशिक्षु डीएसपी प्रशांत देवांगन की पोस्टिंग हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने लखनपुर के व्यवसायियों की थाने में पिछले दिनों बैठक बुलाई थी। बैठक में पता चला कि बीजेपी नेता प्रदीप गुप्ता का जन्मदिन है। तब थाने में ही केक मंगाया गया। इसके बाद पूर्व एल्डरमैन और क्षेत्र के भाजपा नेता प्रदीप गुप्ता का जन्मदिन थाना में ही मनाया गया। थाने में ही उन्होंने केक भी काटा। इधर जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, कांग्रेस नेताओं ने इस पर आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग की। वायरल विडियों में देखा जा सकता हैं कि थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी प्रशांत देवांगन बीजेपी नेता को अपने हाथों से केक खिला रहे हैं।
मंत्री सिंहदेव ने जताई कड़ी आपत्ति
इस बीच वहां मौजूद व्यवसायी और पुलिसकर्मियों (Viral Video of Surguja) ताली बजाकर बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस पूरे मामले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का कहना है कि ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होने कहा कि नेता चाहे भाजपा का हों या फिर कांग्रेस का…. किसी भी शासकीय कार्यस्थल पर निजी आयोजन करना अनुचित है। उन्होंने कहा कि इस मामले में थाना प्रभारी को चेतावनी देनी चाहिए। वहीं इस मामले में एडिशनल एसपी ने दलील दी हैं कि ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर थाने में व्यवसायियों की बैठक बुलाई गई थी। इस दौरान एक व्यवसायी द्वारा वहां केक लाया गया था। पुलिस ने किसी को भी बुलवाकर केक नहीं कटवाया हैं। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ऐसा किया गया। खैर मामला जो भी लेकिन सोशल मीडिया में वायरल इस विडियों के बाद सरगुजा में राजनीति जरूर गरमा गयी हैं।