Viral Video In Instagram : 5 बच्चों को बांध दिया पट्टे में, पिता की ये करतूत देख भड़क उठे लोग, कहा – बच्चे हैं या कुत्ते

Viral Video In Instagram : 5 बच्चों को बांध दिया पट्टे में, पिता की ये करतूत देख भड़क उठे लोग, कहा – बच्चे हैं या कुत्ते

Viral Video In Instagram,
नई दिल्ली, नवप्रदेश। इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया पर एक पिता का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने 5 बच्‍चों को पट्टे में बांधकर घुमाते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने उनके व्‍यवहार की कड़ी आलोचना की है.

दरअसल, जॉर्डन ड्रिस्‍केल नाम के शख्स ने ही अपने बच्‍चों को घुमाने का वीडियो इंस्‍टाग्राम पर अपलोड किया था. वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इस शख्‍स को खूब खरी-खटी सुनाई. लोगों ने कहा ‘ये इंसान हैं ना कि कुत्‍ते’. बच्‍चों के डॉक्‍टरों ने भी इस पर सवाल उठाए हैं.

जॉर्डन ड्रिस्‍केल 31 साल के हैं। वो केंटुकी (अमेरिका) में रहते हैं। जॉर्डन, अपने पांचों बच्‍चों जोए, डकोटा, होलेन, एशर और गाविन को पट्टे से बांधकर घुमाने ले गए थे।

पट्टों का दूसरा सिरा ठीक वैसा था, जैसे कोई पीठ पर अपना बैग लादता है। इसका एक छोर जॉर्डन के हाथ में नजर आ रहा हॉ। हालांकि, कई देशों में इस तरह के बच्‍चों के पट्टे का प्रचलन है। 

जॉर्डन ने कहा कि उनके बच्‍चे बाहर जाकर इधर-उधर भागते हैं। यही कारण है कि उनकी पत्‍नी ब्रायना (34) और उन्‍होंने यह तरकीब निकाली।

इससे बच्‍चे गुम नहीं होते। जॉर्डन अपने इस तरीके के बचाव में बोले- उनके बच्‍चों को भी यह काफी पसंद है। ऐसे में जब बच्‍चे बाहर होते हैं तो उन्‍हें भी ज्‍यादा तनाव नहीं होता है। 

वीडियो में जॉर्डन अपने पांच बच्‍चों को पांच रस्सियों में पकड़े हुए हैं। इन रस्सियों का छोर बच्‍चों से बंधा हुआ है। बच्‍चे एक मछलीघर के बाहर नजर आ रहे हैं। इंस्‍टाग्राम पर वीडियो अपलोड होते हुए वायरल हो गया। इसे 30 लाख से अधिक व्‍यूज मिल चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *