Viral Video In Gaziyabad : 'सब्जी ले आना', इतना सुनते ही पति को आ गया गुस्सा,  पत्नी को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Viral Video In Gaziyabad : ‘सब्जी ले आना’, इतना सुनते ही पति को आ गया गुस्सा,  पत्नी को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Viral Video In Gaziyabad,

गाजियाबाद, नवप्रदेश। उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जहां पति किस तरह अपनी पत्नी को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीट रहा है। महिला का कसूर सिर्फ इतना सा था कि महिला ने पति को सब्जी लाने के लिए बोल दिया था।

जिसके बाद पति ने पत्नी के साथ ये हैवानियत (Viral Video In Gaziyabad) दिखाई। इसे देखकर पड़ोसी ने पुलिस को कॉल कर दिया और पुलिस पति और परिवार के 2 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला गाजियाबाद के थाना कवि नगर के महेंद्र एनक्लेव का है, जहां रहने वाली आरोही मिश्रा को उसका पति सौरव मिश्रा सड़क पर पीट रहा है। वारदात गुरुवार रात करीब 11 बजे की है।

आरोही जान बचाने के लिए बाहर सड़क पर भाग (Viral Video In Gaziyabad) रही है। सौरव मिश्रा के सिर पर दरिंदगी सवार है और वह उसे सड़क पर गिरा-गिराकर मार रहा है।

आरोही मिश्रा की माने तो उसका कसूर बस इतना था कि उसने अपने शराब पिए हुए पति से यह कह दिया था कि सब्जी ले आना, मैं पूरे दिन काम से थकी (Viral Video In Gaziyabad) हुई हूं।

बस इतनी सी बात पर इस आदमी के अंदर का शैतान जाग उठा और देखिए किस तरीके से इसने घर से लेकर बाहर तक अपनी पत्नी को पीटा।

इस घटना को देखकर पड़ोसी ने पुलिस को फोन किया। इस बात से नाराज इस परिवार ने पड़ोसी को भी पीट दिया। इसके बाद 112 मौके पर पहुंची और उसने सौरव मिश्रा और परिवार के अन्य दो सदस्यों को हिरासत में ले लिया है। आरोही को फिलहाल अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *