Viral Video : बीमार पिता को इंजेक्शन से रम पिला रही बेटी, कुछ ही मिनट बाद हुई पिता की मौत, जानिए पूरा मामला

Viral Video : बीमार पिता को इंजेक्शन से रम पिला रही बेटी, कुछ ही मिनट बाद हुई पिता की मौत, जानिए पूरा मामला

viral video,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। सभी जानते हैं कि एक पिता और बेटी का रिलेशनशिप एक बहुत ही स्ट्रॉंग होता है। ऐसा ही एक स्ट्रॉंग कनेक्शन और इमोशन्स पिता के लिए बेटी का दिख (Viral Video) रहा है। इन दोनों के इस स्ट्रॉंग रिलेशनशिप का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

हॉस्पिटल में भर्ती और अपनी आखिरी सांसे गिन रहे बीमार पिता को उनकी बेटी ने फेवरेट रम पिलाई। पिता के गंभीर रूप से बीमार होने की वजह से बेटी ने इंजेक्‍शन से उन्हें रम पिलाई।

रम पिलाने के कुछ वक्त बाद पिता की मौत (Viral Video) हो गई। ये घटना ऑस्‍ट्रेलिया की है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बेटी और पिता का इमोशनल रिलेशनशिप भी इस वीडियो में नजर आ रहा (Viral Video) है।

पेनोलोप अन नाम की युवती ने अपने पिता को रम पिलाने का वीडियो टिकटॉक पर शेयर किया। इसमें वह अपने बीमार पिता को Bundaberg Rum पिलाते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में उनके पिता हॉस्पिटल के बेड पर नजर आ रहे हैं, वहीं पेनोलोप उनके पास खड़ी हुई हैं।

पेनोलोप वीडियो में इंजेक्‍शन से रम भरती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो कैप्‍शन का सार है, ‘पिता के साथ एक आखिरी ड्रिंक…. इससे पहले वो दुनिया से अपना शरीर छोड़ें…. आई लव यू’।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *