Viral Video : कई साल पहले हो चुकी थी पिता की मौत, फिर भी बेटी की शादी में रहे मौजूद…
नई दिल्ली, नवप्रदेश। हर बेटी के लिए उसके पिता दुनिया सबसे उपर होता है और बेटी की शादी के समय पिता को छोड़कर जाना बेटी की जिंदगी का सबसे मुश्किल समय होता है। सोशल मीडिया पर शादी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में एक बहन को भाई की तरफ से ऐसा गिफ्ट (Viral Video) दिया गया है जिसे देख सभी भावुक हो रहे हैं. वीडियो में भाई ने अपनी बहन को तोहफे के रूप में पिता का वैक्स स्टैच्यू दिया है.
उनके पिता की कई साल पहले मौत हो चुकी है, ऐसे में शादी जैसे मौके पर उनकी कमी ना खले, इसलिए भाई ने ये अनोखा प्रयास (Viral Video) किया.
ये पूरी घटना तेलंगाना के Warangal जिले की बताई जा रही है जहां पर बहन को भाई की तरफ से पिता का वैक्स स्टैच्यू (Viral Video) दिया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि इस तोहफे को देख बहन तो भावुक होती ही हैं, वहां खड़ी मां भी अपने आंसू नहीं रोक पातीं.
तीन मिनट का ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गया है. लेकिन वायरल वीडियो पर लोगों की राय बंटी नजर आ रही है. कोई इसे खूबसूरत तोहफा मान रहा है, तो कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं कि शादी के बाद इस स्टैच्यू का क्या होगा? इसे कहां रखा जाएगा?
एक यूजर लिखते हैं कि ये काफी बेकार आइडिया है. एक कारण है जिस वजह से किसी मृत शख्स को मृत ही रहने देते हैं. जरा सोचिए अब उस स्टैच्यू का क्या होगा? क्या किसी रूम में इसे बंद कर दिया जाएगा? जरा उस पत्नी के बारे में सोचिए.
जो इतनी मुश्किल से इस दुख से बाहर आई थीं, अब वे फिर सदमे में हैं. दूसरे यूजर लिखते हैं कि मेरा सिर्फ एक ही सवाल है, शादी के बाद इस स्टैच्यू का क्या होगा. क्या आप इसे अपने हॉल में रखने वाले हैं. लाइट जाने पर क्या इसे कैंडल की तरह इस्तेमाल करेंगे, मुझे जवाब चाहिए.
अभी के लिए इस एक वीडियो पर कई तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं. परिवार की तरफ से वीडियो के वायरल होने के बाद कोई बयान नहीं दिया गया है.