Viral Story Of Wife : पति है कोमा में, इलाज के लिए बेचा घर, हॉस्पीटल के बाहर बच्चों के साथ अब पत्नी बेच रही है मोमोज़, महिला की वायरल कहानी...

Viral Story Of Wife : पति है कोमा में, इलाज के लिए बेचा घर, हॉस्पीटल के बाहर बच्चों के साथ अब पत्नी बेच रही है मोमोज़, महिला की वायरल कहानी…

नई दिल्ली, नवप्रदेश। सच्चे प्यार की बहुत सारी मिसालें दी जाती यहीं लेकिन प्यार इतना असीमित होता है कि इसकी कोई सीमा नहीं होती। इंसान प्यार के लिए किसी भी हद तक जा सकता (Viral Story Of Wife) है।

ऐसी ही एक कहानी सामने आया है जहां एक महिला अपने बीमार पति के लिए संघर्ष कर रही है। यह महिला उसकी दवा के लिए पैसे जुटा रही है। महिला अपने बच्चों को लेकर मोमोज बेच रही है।

दरअसल, यह घटना चीन के एक शहर की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला का नाम नी है। महिला की साल 2016 में शादी हुई थी और उनके दो बच्चे हैं। 3 महीने पहले उनके पति का कार एक्सीडेंट हुआ था,

जिसके बाद वे अस्पताल में भर्ती हो गए और तबियत बिगड़ने के बाद कोमा में चले गए। महिला ने उनके इलाज के लिए अपना घर बेच दिया लेकिन फिर भी इलाज पूरा नहीं (Viral Story Of Wife) हुआ।

रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में अस्पताल से बाहर निकलकर महिला ने मोमोज बेचना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि पति के तीन ऑपरेशन हो चुके हैं और इसमें उनके काफी पैसे खर्च हो चुके हैं।

घर चलाने के लिए वे अपनी दुकान से पैसे कमाती हैं और हाल ही में उनकी कहानी वायरल हुई है। महिला का कहना है कि कितनी ही मुश्किलें हों, वह मुझे मिलेगा, जिसकी मुझे जरूरत है। मैं उनसे प्यार करती हूं। जी तोड़ मेहनत कर उनकी रक्षा (Viral Story Of Wife) करूंगी।

महिला ने यह भी कहा कि मैं उनके वापस लौटने का इंतजार कर रही हूं। एक साल, दो साल, तीन साल, या सालों साल प्रतीक्षा करनी पड़े, करती रहूंगी। वहीं यह बताया जा रहा है कि अब महिला के पति की हालत में पहले से सुधार हुआ है।

डॉक्टर ने जल्द कोमा से बाहर आने की उम्मीद जताई है। फिलहाल सोशल मीडिया पर लोग इस महिला की तारीफ जमकर कर रहे हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *