Viral Reel Accident Video : जब रील का कीड़ा दिमाग में चढ़ जाए…वायरल वीडियो में युवक ने उड़ाई होश उड़ाने वाली हरकत…देखें Video…

नई दिल्ली, 21 जून| Viral Reel Accident Video : एक दौर था जब कैमरे के सामने अभिनय होता था, आज दौर है जब कैमरे के लिए खतरे उठाए जाते हैं। रील बनाना ट्रेंड है, लेकिन रील के लिए जान जोखिम में डालना नया पागलपन बन गया है। ऐसा ही एक ताज़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी यही कहेंगे – “भाई, ये कीड़ा तो अब एक्स-रे में भी नहीं निकलेगा!”
गुब्बारा, स्प्रे और लाइटर – एक रील और तीन रिस्क
वीडियो में एक युवक के पास एक गुब्बारा है। वह उसमें कॉकरोच मारने वाला स्प्रे भरता है (जो एक ज़हरीली और ज्वलनशील गैस है), और फिर उसे आग के हवाले कर देता है।
परिणाम?
एक तेज़ विस्फोट जैसा धमाका, जिससे युवक खुद भी घबरा जाता है और पीछे हट जाता है। शुक्र है कि उसे गंभीर चोट नहीं (Viral Reel Accident Video)आई – लेकिन अगली बार किस्मत इतनी मेहरबान होगी, इसकी कोई गारंटी नहीं।
रील की दौड़ में रियलिटी से कट चुके लोग?
आज सोशल मीडिया पर रील बनाने की होड़ में:
खतरनाक स्टंट करते हैं लोग
बिना सुरक्षा साधनों के ऊंची इमारतों पर चढ़ते हैं
अग्नि और विस्फोटक से खेलते हैं
और फिर कहते हैं – “Like, Share & Comment जरूर करना!”
यह ट्रेंड अब मनोरंजन नहीं, पागलपन की कैटेगरी में आ चुका (Viral Reel Accident Video)है।
क्या कोई कानूनी लगाम होगी?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे वीडियो की भरमार है, लेकिन सवाल है –
क्या कोई प्लेटफॉर्म ऐसे खतरनाक कंटेंट को रोकने की जिम्मेदारी लेगा?
क्या पुलिस-प्रशासन ऐसे रील-स्टंटर्स पर एक्शन लेगा?
क्या सोशल मीडिया यूज़र्स खुद जागरूक होकर रिपोर्ट करना शुरू करेंगे?
‘वायरल’ होने की कीमत कहीं ‘फ्यूनरल’ ना बन जाए!
रील की दुनिया में मशहूर होने का सपना अगर मौत की दहलीज़ पर ले जाए, तो वो फेम नहीं – फूलों की माला और मोमबत्ती की रील बनकर रह जाती (Viral Reel Accident Video)है। शायद वक्त आ गया है जब हर कंटेंट क्रिएटर को खुद से पूछना चाहिए – “क्या ये रील वाकई मेरी जान से ज़्यादा जरूरी है?”