VIP Road One Way Raipur : VIP रोड से गुजरते हैं तो संभलकर...आज से वन-वे नियम लागू और भारी जुर्माना तय...

VIP Road One Way Raipur : VIP रोड से गुजरते हैं तो संभलकर…आज से वन-वे नियम लागू और भारी जुर्माना तय…

VIP Road One Way Raipur

VIP Road One Way Raipur

VIP Road One Way Raipur : वीआईपी रोड पर लगातार हो रहे हादसों और जाम की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। आज से इस मार्ग को वन-वे कर दिया गया है। आदेश का पालन न करने वालों पर ₹2500 का जुर्माना लगाया जाएगा।

क्यों लिया गया फैसला

बीते 20 महीनों में माना और तेलीबांधा थाना क्षेत्र (VIP Road One Way Raipur) में कुल 55 सड़क हादसे हुए, जिनमें 16 लोगों की मौत और 59 लोग घायल हुए। इसके अलावा एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को अक्सर जाम का सामना करना पड़ता था। फार्महाउसों और होटलों में शादी-ब्याह एवं अन्य आयोजनों के चलते ट्रैफिक दबाव और बढ़ जाता था।

सड़क सुरक्षा समिति ने तय किया निर्णय

कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक (VIP Road One Way Raipur) में वीआईपी रोड को वन-वे बनाने का निर्णय लिया गया। इसके बाद नगर निगम, परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने स्थल निरीक्षण कर रूट को अंतिम रूप दिया।

कहाँ लगेगी रोक और कैसे होगी निगरानी

विमानतल प्रवेश मार्ग, माना पीटीएस चौक, ग्राम टेमरी, ग्राम फुंडहर चौक और मौलश्री विहार से मध्य मार्ग में प्रवेश बंद रहेगा। इन स्थानों पर रॉन्ग-वे डिटेक्शन कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी मदद से ई-चालान जारी होगा।

सर्विस रोड का उपयोग

एयरपोर्ट जाने और आने वाले वाहन दोनों ओर बनी सर्विस रोड का इस्तेमाल कर सकेंगे। सीसीटीवी कैमरों के जरिए मार्ग की लगातार निगरानी होगी और नियम तोड़ने पर ई-चालान भेजकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *