Violent Protests In Bangladesh : बांग्लादेश में तख्तापलट, शेख हसीना का इस्तीफा, सेना संभाल सकती है कमान

Violent Protests In Bangladesh : बांग्लादेश में तख्तापलट, शेख हसीना का इस्तीफा, सेना संभाल सकती है कमान

Violent Protests In Bangladesh :

Violent Protests In Bangladesh :

प्रधानमंत्री शेख हसीना का इस्तीफा, ढाका से भारत की ओर चॉपर से भरी उड़ान

नवप्रदेश डेस्क। Violent Protests In Bangladesh : बांग्लादेश में चल रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच सुरक्षा की दृष्टि से सोमवार, मंगलवार और बुधवार को तीन दिवसीय अवकाश का ऐलान किया गया। अब तक इस घटना में 100 की मौत हो चुकि है। प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देना की खबरें हैं और वो हेलीकॉप्टर से ढाका से टेकऑफ कर ली हैं। यह माना जा रहा है कि वो भारत में शरण लेंगी, फ़िलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है।

पुलिस से खफा प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सेना उतारने को लेकर आतुर शेख हसीना और सैन्य अफसरों के बीच दूरियां बढ़ने के बाद और प्रदर्शनकारियों का PM आवास में कब्ज़ा करने से बांग्लादेश में लोकतंत्र खतरे में दिखाई दे रहा है। अब सेना संभाल सकती है कमान।

अपने नागरिकों को भारत ने किया अलर्ट

भारत ने अपने सभी नागरिकों को “अत्यधिक सतर्कता” बरतने और अपनी गतिविधियों को सीमित रखने की सलाह दी है। सहायक उच्चायोग ने X पर एक पोस्ट में कहा- सभी भारतीय नागरिकों सहित छात्र, जो भारत के सहायक उच्चायोग, सिलहट के अधिकार क्षेत्र में रहते हैं, इस कार्यालय से संपर्क में रहें। आपात स्थितियों में कृपया +88-01313076402 पर संपर्क करें।

मिलिट्री हैलिकॉप्टर से भारत पहुंची शेख हसीना

AFP ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि पीएम शेख हसीना ने सोमवार दोपहर 2:30 बजे एक मिलिट्री हैलिकॉप्टर से उड़ान भरीं। एम हसीना जाने से पहले एक भाषण रिकॉर्ड करना चाहती थीं लेकिन उन्हें इसका मौका नहीं मिला। प्रधानमंत्री हसीना के एक वरिष्ठ सलाहकार ने ये भी बताया कि वे इस्तीफा दे सकती हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *