मानवता शर्मसार : तांत्रिक ने बताया बहू को नहीं होंगे बच्चे, ससुराल वालों ने चलती कार में उसके साथ…

मानवता शर्मसार : तांत्रिक ने बताया बहू को नहीं होंगे बच्चे, ससुराल वालों ने चलती कार में उसके साथ…

violence against woman, in laws beat woman in bhivandi, navpradesh,

Violence against woman : 24 नवंबर की रात का वाकया

उल्हासनगर/ए.। violence against woman : अंधश्रद्धा का भूत आज भी लोगों पर कितना हावी है, इसकी बानगी है ये घटना। एक तांत्रिक ने यह क्या बता दिया कि बहू को बच्चे नहीं होंगे, ससुराल वालों ने उसको इतना पीटा की वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसका इलाज चल रहा है।

महिला के खिलाफ हिंसा (violence against woman) का मानवता को शर्मशार कर देने वाला यह मामला महाराष्ट्र के भिवंडी का है। इस मामले में शुरुआत में टिटवाड़ा पुलिस ने अपराध दर्ज कर उसे भिवंडी पडघा थाने में ट्रांसफर किया है। ससुराल वालों के खिलाफ भादंवि की धारा 498 ए, मारपीट करना के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

पीडि़ता का नाम मिताली पाटील बताया जा रहा है। ससुराल वालों ने उसकी इतनी पिटाई की कि उसके शरीर पर काले, नीले धब्बे पड़ गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला के ससुराल वालों को एक तांत्रिक ने बताया कि मिताली को बच्चे नहीं हो सकते।

चलती कार में उसके साथ की मारपीट, छोड़ दिया मायके

इसके बाद ससुराल वालों ने उसे प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। 24 नवंबर की रात को उन्होंने मिताली को एक कार में बंद कर उसे पीटते हुए मायके लेकर गए और उसके मायके के घर के आंगन में छोड़ दिया। मिताली ने सभी आरोपियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed