violation of model code of conduct : सरकारी भवन में कांग्रेस का चुनावी दफ्तर |

violation of model code of conduct : सरकारी भवन में कांग्रेस का चुनावी दफ्तर

violation of model code of conduct, election office, government building, navpradesh,

violation of model code of conduct

 वार्ड 8 में आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं

रायपुर/नवप्रदेश। आचार संहिता का खुला उल्लंघन (violation of model code of conduct) वार्ड नंबर 8 मोतीलाल नेहरू वार्ड में किया जा रहा है। कांग्रेस के रसूखदार प्रत्याशी वीरेंद्र टंडन के चुनाव कार्यालय (election office) का संचालन  शासकीय भवन (government building) से हो रहा है, लेकिन शिकायत के बाद भी नगरीय निकाय चुनाव संचालकों और निगम के जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

निकाय चुनाव प्रत्याशी व छत्तीसगढ़ कांग्रेस के इस जाने-माने नेता की मौत

नाम का ऐलान होते ही भवन का दुरुपयोग

मिली जानकारी के मुताबिक प्रत्याशियों के ऐलान के बाद से ही वार्ड स्थित शासकीय सामुदायिक भवन का दुरुपयोग शुरु हो गया था। अन्य दलों के प्रत्याशियों व मतदाताओं ने आचार संहिता उल्लंघन (violation of model code of conduct) करने वाले प्रत्याशी के खिलाफ शिकायत की;  इसके बावजूद सहायक रिटर्निंग अधिकारी व्दारा वार्ड परिक्षेत्र पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

विधायक की जानकारी में मामला

बताया जाता है कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता और विधायक सत्यनारायण शर्मा के विधायकी का यह मामला है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र टंडन का चुनाव कार्यालय (election office) जब यहां खुला तो यह विधायक की जानकारी में था।

निगम संचालित करता है सामुदायिक भवन

बता दें कि सामुदायिक भवन (government building) निगम व्दारा संचालित होता है और वह आचार संहिता के दौरान शासकीय संपत्ति चिन्हांकित है। इसके बावजूद यहां से चुनाव प्रचार हो रहा है।

कांग्रेस  प्रत्याशी टंडन पर कार्रवाई नहीं करना यह साबित करता है कि वार्ड के चुनाव का संचालन चेहरा देख कर किया जाता है।  रिटर्निंग अधिकारी को वार्ड के ही एक आवेदक राजेश अवस्थी व्दारा लिखित शिकायत की गई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *