हीरोली फर्जी ग्राम सभा से संबंधित बैठक में सम्मिलित होने ग्रामीणों ने नहीं दी अपनी सहमति
रवि कुमार दुर्गा
किरंदुल (नव प्रदेश)। हीरोली heroli फर्जी ग्राम सभा का आयोजन 12 जुलाई शुक्रवार को दंतेवाड़ा dantewada मुख्यालय में इस ग्राम सभा से संबंधित ग्रामीणों की उपस्थिति में बैठक की जानी थी लेकिन बैठक में सम्मिलित होने के लिए ग्रामीणों ने सहमति नही दी। इस विषय में तहसीलदार पुष्पराज पात्रे ने बताया कि जिला प्रशासन ने इस ग्राम सभा की बैठक के लिए जिला मुख्यालय में पूरी तैयारी की है और ग्रामीणों को उनके ग्रामों से मुख्यालय की ओर लेने और छोडऩे के लिए जिला प्रशासन और एनएमडीसी(NMDC) प्रबंधन के द्वारा वाहनों की भी व्यवस्था किया गया है जिसमें 3 बसे और दो एंबुलेंस है। एनएमडीसी (NMDC) चेक पोस्ट के पास हमारी टीम की मॉनिटरिंग में ग्रामीणों को लाने के लिए पूरी तैयारी की गई हैं। लेकिन संयुक्त पंचायत संघर्ष समिति की ओर से लेटर जारी कर दंतेवाड़ा मुख्यालय को नहीं जाने का एसडीएम दंतेवाडा को आवेदन सौपा गया है और उनके द्वारा यह मांग की गई है कि जब तक हीरोली सचिव बसंत नायक हीरोली ग्राम पंचायत को नहीं आएंगे तब तक हम यह ग्राम सभा से संबंधित बैठक में उपस्थित नही होंगे।