नई शराब दुकान खुलने से ग्रामीण परेशान, शराब दुकान में जड़ दिया बाहर से ताला, कर्मचारी फंसे…

नई शराब दुकान खुलने से ग्रामीण परेशान, शराब दुकान में जड़ दिया बाहर से ताला, कर्मचारी फंसे…

Villagers are upset due to opening of new liquor shop, the liquor shop was locked from outside, employees are trapped…

liquor shop locked from outside

-महिलाएं बैठी धरने पर, पत्थलगांव के लंजियापारा का मामला

जशपुर/नवप्रदेश। liquor shop locked from outside: जशपुर जिले में खुली नई शराब दुकान के विरोध में आज महिलाओं और बच्चों ने शराब दुकान में बाहर से ताला जड़ दिया और विरोध में वहीं धरने पर बैठ गए। मामला जशपुर जिले के पत्थलगांव के लंजियापारा का है जहां नई देशी और विदेशी शराब दुकान खुली है जिसे हटाने की मांग ग्रामीण कर रहे है। वहीं शराब दुकान बंद नहीं होने की वजह से आज ग्रामीण महिलाओं ने बाहर से शराब दुकान में ताला जड़ दिया।

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने 1 अप्रैल से शराब की दरों में कमी की है वहीं प्रदेशभर में नई 67 शराब दुकाने खोलेगी। पत्थलगांव में जो नई शराब दुकान खुली है उससे महिलाओं और बच्चों को परेशानी हो रही है। वार्डवासी पिछले कुछ दिनों से शराब दुकान हटाने (liquor shop locked from outside) की मांग कर हैं लेकिन प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और महिलाओं ने दुकान में बाहर से ताला जड़ दिया। शराब दुकान में काम करने वाले कर्मचारी अंदर फंसे हुए है। बाहर धरना जारी है। इस बीच पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची है जो ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *