माओवादियों के प्रेशर IED के चपेट में आया ग्रामीण की मौत, वनोपज संग्रहण करने गया…

pressure ID of Maoists
बीजापुर। Maoist pressure IED: माओवादियों के लगाए प्रेशर आईईडी की चपेट में आकर ग्रामीण की मौत। 20 अप्रैल को वनोपज संग्रहण के लिए जंगल गया हुआ था 18 वर्षीय गडिय़ा। इसी दौरान प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। गंगालूर थानाक्षेत्र के मुतवेंडी के जंगलों का मामला। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने दी घटना की जानकारी।