Vikas Encounter पर भाजपा सांसद- मैं खुद गोली का समर्थक, पीएम से लेकर सरपंच…
रीवा/ए.। विकास (vikas) दुबे एनकाउंटर (encounter) पर रीवा से भाजपा सांसद (bjp mp) जनार्दन मिश्रा विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मैं खुद ही गोली का समर्थक (supporter of bullet) हूं। वे यहीं नहीं रुके।
आगे कहा- पीएम से लेकर सरपंच तक अपराधियों को समर्थन देते हैं, जिसके कारण अपराध बढ़ता जा रहा है। उप्र के हिस्ट्रीशीटर विकास
विकास (vikas) एनकाउंटर (encounter) पर बात करते हुए सांसद (bjp mp) ने कहा कि वे गोली मारने वाले के समर्थक (supporter of bullet) हैं। सांसद ने कहा कि देश अपराधियों का गढ़ बन चुका है और अपराधियों को प्रधानमंत्री से लेकर सरपंच तक के लोगों का समर्थन रहता है।
मीडिया से चर्चा में भाजपा सांसद मिश्रा ने कहा कि चाहे कोई मुख्यमंत्री हो प्रधानमंत्री हो या फिर केंद्रीय मंत्री, हर अपराधी इनके संपर्क में है। पार्टी में गुटबाजी को लेकर जनार्दन मिश्रा ने कहा कि पार्टी को कांग्रेस से सीखने की जरूरत है।