आज बेबाक : हिंदुस्तान में जला रावण, सुलगी रावणीस्तान की

defence minister rajnath singh performing shashtra poojan on vijayadashmi in france
विजयादशमी पर हिंदुस्तान में रावण जला और उधर रावणीस्तान जल भूनकर राखीस्तान बन गया। उसकी ऐसी सुलगी कि अमेरिका और चीन के सारे फायर ब्रिगेड भी आग नहीं बुझा पाए। दरअसल इस बार यह सुखद संयोग रहा कि दशहरा और वायु सेना दिवस एक ही दिन पड़े।
यह अवसर इसलिए ऐतिहासिक हो गया क्योंकि इसी दिन भारत को पहला राफेल विमान मिला। जिससे भारतीय वायु सेना की ताकत कई गुना बढ़ गई। दुश्मन ने कोई गुस्ताखी की तो उसकी लंका मिनटों में ढहा दी जाएगी। भारतीय सेना जब चाहे तब विजयादशमी मनाएगी। भारतीय सेना की जय हो। विजय हो।