Vijay Thalapathy Rally : करुर भगदड़ के बाद विजय थलापति की पहली रैली, सरकार को ‘बुरी ताकत’ बताकर किया तीखा हमला

Vijay Thalapathy Rally

Vijay Thalapathy Rally

तमिल सुपरस्टार और तमिलगा वेट्री कझगम (TVK) के प्रमुख विजय थलापति ने गुरुवार को एक विशाल रैली (Vijay Thalapathy Rally) को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सत्तारूढ़ DMK सरकार पर जमकर हमला बोला। विजय ने DMK को ‘बुरी ताकत (evil force)’ करार दिया,

जबकि अपनी पार्टी को उन्होंने ‘शुद्ध और स्वच्छ ताकत’ बताया। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि यह चुनाव अलग होने वाला है और जनता सरकार को जवाब देगी।

राज्य सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल

रैली में विजय थलापति ने राज्य सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा, “नीट बैन और एजुकेशन लोन माफ करने जैसे कितने झूठे वादे किए गए?” इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए और कहा कि सरकार ने गन्ना-धान के रेट तय किए, लेकिन हल्दी की कीमत को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया (Vijay Thalapathy Rally)।

उन्होंने आरोप लगाया कि रिसर्च संस्थानों के लिए करोड़ों के टेंडर निकाले गए, लेकिन सिंचाई, नौकरियां, सुरक्षा और किसान कल्याण से जुड़े मुद्दे अनदेखे पड़े हैं। सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि खाली पदों पर नियुक्तियां क्यों नहीं की गईं? साथ ही छात्रों के स्कूल छोड़ने और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी सरकार को घेरा।

फेविकॉल की तरह चिपकी समस्याओं

विजय ने अपनी रैली में डीएमके पर तीखा तंज कसते हुए उसे ‘फेविकॉल की तरह चिपकी समस्याओं’ वाली पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि DMK पेरियार का नाम इस्तमाल कर जनता को लूट रही है। एमजीआर और जयललिता का जिक्र करते हुए विजय बोले, “पहले समझ नहीं आता था कि एमजीआर और जयललिता DMK पर इतने सख्त क्यों थे, मगर अब साफ है कि DMK एक बुरी ताकत है।” उन्होंने DMK को अपना “राजनीतिक और वैचारिक दुश्मन” भी कहा (Vijay Thalapathy Rally)।

जनता से 34 साल पुराना रिश्ता

रैली में विजय ने अपनी पार्टी की सराहना करते हुए इरोड को ‘शुभ भूमि’ बताया, क्योंकि यहां हल्दी उगाई जाती है और इसका उपयोग किसी भी अच्छी शुरुआत में किया जाता है। उन्होंने कालिंगरायन नहर की कहानी सुनाई, जिसमें एक मां ने दही-दूध बेचकर पैसे इकट्ठा किए थे।

विजय ने कहा कि उनका जनता से 34 साल पुराना रिश्ता है और लोग उन्हें कभी अकेला नहीं छोड़ेंगे। रैली में उन्होंने भीड़ से पूछा, “लोग मेरे साथ खड़े होंगे न?” और फिर कहा कि जनता के सहयोग के लिए वे जीवनभर आभारी रहेंगे।