Vijay Sharma Road Bhoomipujan : मजबूत सड़क नेटवर्क से अंतिम छोर के गांव तक पहुंचेगी विकास की रोशनी: उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा

Vijay Sharma Road Bhoomipujan

Vijay Sharma Road Bhoomipujan

सीजी भास्कर, 05 जनवरी। प्रदेश में ग्रामीण विकास को नई गति देने की दिशा में उप मुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक विजय शर्मा ने एक अहम पहल (Vijay Sharma Road Bhoomipujan) की है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग 18 करोड़ रुपये की लागत से स्वीकृत दो प्रमुख सड़क निर्माण कार्यों का उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ भूमिपूजन किया। भूमिपूजन के तुरंत बाद दोनों सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

दो महत्वपूर्ण सड़कों का होगा निर्माण

भूमिपूजन किए गए कार्यों में

मेन रोड से लासाटोला तक 15.20 किलोमीटर लंबी सड़क, जिसकी लागत 9.89 करोड़ रुपये है।

एनएच-12ए से भेदली तक 12.91 किलोमीटर लंबी सड़क, जिसकी लागत 8.13 करोड़ रुपये है।

इन दोनों सड़कों के निर्माण से क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों को बेहतर और सुरक्षित आवागमन सुविधा मिलेगी।

अंतिम छोर तक विकास पहुंचाना सरकार का लक्ष्य

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मजबूत और सुदृढ़ सड़क नेटवर्क किसी भी क्षेत्र के आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक विकास की बुनियाद (Vijay Sharma Road Bhoomipujan) होता है। उन्होंने कहा कि विष्णुदेव साय सरकार का स्पष्ट लक्ष्य है कि विकास की रोशनी अंतिम छोर पर बसे गांव तक पहुंचे और हर ग्रामीण को मूलभूत सुविधाएं सहज रूप से उपलब्ध हों।

इन गांवों को मिलेगा सीधा लाभ

इन सड़कों के निर्माण से लासाटोला, बदराडीह, बम्हनी, महारटोला, नवागांव, नेवासपुर सहित आसपास के कई गांवों को सीधा लाभ मिलेगा। वहीं मेन रोड से भेदली के जुड़ने से भीमपुरी, झिरोनी, जिंदा, खैरझीटी खुर्द, कुटकी पारा, सोनपुरी और थूहा डीह के ग्रामीणों को भी बेहतर सड़क सुविधा प्राप्त होगी।

शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को मिलेगी मजबूती

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क निर्माण से ग्रामीणों को रोजमर्रा के आवागमन में सुविधा मिलेगी। किसानों को अपनी उपज मंडियों तक पहुंचाने में आसानी होगी, जिससे उनकी आमदनी बढ़ेगी। इसके साथ ही व्यापार और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। विद्यार्थियों को स्कूल-कॉलेज जाने में सहूलियत मिलेगी और गंभीर मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाना संभव हो सकेगा।

गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष जोर

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने निर्माण एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश (Vijay Sharma Road Bhoomipujan) दिए कि सड़क निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए, ताकि ग्रामीणों को लंबे समय तक इसका लाभ मिल सके।

भूमिपूजन कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शासन के प्रति आभार जताया।