"विजय संकल्प" जनसभा, PM मोदी 2 दिन में 4 राज्य जायेंगे, शुरुआत रायपुर से...

“विजय संकल्प” जनसभा, PM मोदी 2 दिन में 4 राज्य जायेंगे, शुरुआत रायपुर से…

"Vijay Sankalp" public meeting, PM Modi will visit 4 states in 2 days, starting from Raipur

pm narendra modi raipur visite

रायपुर/नवप्रदेश। pm narendra modi raipur visite: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित जनसभा का नामकरण बीजेपी ने किया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के मुताबिक PM मोदी की सभा को विजय संकल्प जनसभा नाम दिया गया है। PM नरेंद्र मोदी के आने से एक दिन पूर्व यानि कि आज बुधवार को देर शाम HM अमित शाह राजधानी रायपुर पहुंच जायेंगे।

PM मोदी से पहले शाह के आने की सियासी वजह है। बीजेपी हिडन पार्टी मीटिंग के साथ ही इस बार के चुनावी मुद्दों और किस अंदाज में जनता के बीच जाएगी यह शाह समझएंगे। बता दें प्रधानमंत्री 7 जुलाई को सुबह 9:40 बजे की जगह अब परिवर्तित समय 10:45 बजे रायपुर पहुंचेंगे।

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी करीब 7500 करोड़ की सौगात प्रदेश को देंगे। रायपुर सुबह 10:45 बजे पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करके यूपी रवाना हो जाएंगे। नरेंद्र मोदी करीब 2 घंटे रायपुर में रहेंगे। फिर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के लिए वो 12:40 के आसपास रायपुर से यूपी के गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।

रायपुर एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री हेलिकॉप्टर से सीधे साइंस कॉलेज के ग्राउंड में पहुंचेंगे। छत्तीसगढ़ राज्य में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र 7500 करोड़ की सौगात देकर जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रस्तावित दौरा बीजेपी के लिए काफी अहमियत रखता है।

PM मोदी 2 दिन में 4 राज्य जायेंगे, शुरुआत रायपुर से होगी

PM मोदी महज़ 2 दिन में 4 राज्यों का दौरा करेंगे और तक़रीबन 50 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात उक्त राज्यों को देंगे। बता दें 7 से 8 जुलाई को नरेंद्र मोदी चार राज्यों में 5 शहरों का दौरा करेंगे। जिनमें, रायपुर (छत्तीसगढ़), गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), वाराणसी (उत्तर प्रदेश), वारंगल (तेलंगाना), बीकानेर (राजस्थान) में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। सभी जगहों में मिलाकर कुल 50 हजार करोड़ रुपए की करीब 50 परियोजनाओं की सौगात देंगे।

PM मोदी से पहले आज शाम HM शाह पहुंच जायेंगे रायपुर

बुधवार को शाम 6:30 से 7:00 बजे के आसपास अमित शाह रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से वो सीधे बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे। अमित शाह कई तरह की पॉलिटिकल फीडबैक ले चुके हैं। होगा कि आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी किन मुद्दों और किस अंदाज में जनता के बीच जाने वाली है। बीजेपी के फायरब्रांड नेता अमित शाह अपनी रणनीति लेकर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। प्रदेश के नेताओं से भी वह पिन पॉइंट में बातचीत करेंगे।

आज बुधवार शाम 7 से 8 बजे तक श्री शाह रायपुर पहुंचने के बाद कार्यालय में विश्राम करेंगे। रात 8 से 10 बजे तक बंद कमरे में बैठक भी करेंगे। बैठक का एजेंडा क्या होगा यह फ़िलहाल राज़ है। बैठक का एजेंडा सिर्फ अमित शाह और प्रदेश भारतीय जनता पार्टी प्रभारी ओम माथुर को है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *