BIG BREAKING: किसी भी वक्त भारत पहुंच सकता है माल्या, अगले कुछ घंटों… |

BIG BREAKING: किसी भी वक्त भारत पहुंच सकता है माल्या, अगले कुछ घंटों…

Vijay Mallya,

File

नई दिल्ली/नवप्रदेश। विजय माल्या (vijay malya) की भारत (india) वापस return) कभी भी हो सकती है। जांच एजेंसियों के सूत्रों के हवाले से आई मीडिया रिपोर्ट में उसकी देश (india) वापसी (return) के संकेत दिए गए हैं ।

इसके मुताबिक भगोड़े शराब कारोबारी माल्या (vijay malya) का विमान बुधवार रात को मुंबई हवाईअड्डे पर उतर सकता है।

इसे भी देखें – नवप्रदेश टीवी से बोले सीएम भूपेश-हमारा मैनेजमेंट बेहतर, आगे भी रखेंगे ध्यान

https://youtu.be/Iy7ml8DycCk

रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि अगर माल्या रात में मुंबई पहुंचा तो उसे कुछ देर सीबीआई ऑफिस में रखा जाएगा। बाद में उसे कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। दरअसल, ब्रिटिश कोर्ट ने 14 मई को माल्या के भारत प्रत्यर्पण पर आखिरी मुहर लगा दी थी।

नियम के अनुसार, भारत सरकार को माल्या को उस तारीख से 28 दिन के अंदर यूके से ले आना है। 20 दिन गुजर चुके हैं। बताया जा रहा है कि प्रत्यर्पण की सारी कानूनी प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। ऐसे में माल्या को कभी भी भारत लाया जा सकता है।

पहले होगा स्वास्थ्य परीक्षण

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, माल्या के मुंबई पहुंचते ही मेडिकल टीम उसका स्वास्थ्य परीक्षण करेगी। सीबीआई व ईडी के कुछ अधिकारी विमान पर माल्या के साथ होंगे। अगर माल्या दिन में भारत पहुंचेगा तो उसे एयरपोर्ट से सीधे कोर्ट ले जाया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि कोर्ट में सीबीआई और ईडी, दोनों एजेंसियां उसकी रिमांड की मांग करेंगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *