Vijay Deverakonda Kingdom : 150 करोड़ की फिल्म ने वसूले सिर्फ 82 करोड़…अब OTT पर आएगी धूम…

Vijay Deverakonda Kingdom
Vijay Deverakonda Kingdom : 2025 में रिलीज हुई सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की बिग बजट एक्शन फिल्म ‘किंगडम’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी। करीब 150 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनी इस फिल्म ने सिनेमाघरों में सिर्फ 82.02 करोड़ की कमाई की और अपनी लागत का आधा भी नहीं निकाल पाई। हालांकि, अब यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होकर दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश करेगी।
कब और कहां देखें Kingdom?
फिल्म ‘किंगडम’ का प्रीमियर 27 अगस्त 2025 को नेटफ्लिक्स पर होगा। यह फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में उपलब्ध रहेगी। सिनेमाघरों में क्रेज के बावजूद कड़ी टक्कर और कमजोर रिव्यू के कारण फिल्म असफल रही। लेकिन अब मेकर्स को उम्मीद है कि OTT प्लेटफॉर्म(Vijay Deverakonda Kingdom) पर यह फिल्म अच्छा रिस्पॉन्स पाएगी।
Kingdom की कहानी
‘किंगडम’ में विजय देवरकोंडा ने पुलिस कांस्टेबल(Vijay Deverakonda Kingdom) सूरी का रोल निभाया है। सूरी को एक खतरनाक अपराधी का पीछा करते हुए श्रीलंका में गुप्त मिशन पर भेजा जाता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उसे पता चलता है कि जिस अपराधी को वह पकड़ने जा रहा है, वह दरअसल उसका खोया हुआ भाई है।
बॉक्स ऑफिस पर क्यों फ्लॉप हुई?
रिलीज के समय ‘किंगडम’ को ज्यादा अच्छे रिव्यू नहीं मिले। इसके साथ ही यह फिल्म ‘धड़क 2’, ‘सन ऑफ सरदार 2’, ‘महावतार नरसिम्हा’ और ‘सैयारा’ जैसी फिल्मों से भिड़ी, जिससे कलेक्शन पर असर पड़ा।