Vigilance Raid At Government Engineer : सरकारी इंजीनियर के यहां रिश्वत के पैसों का भंडार, विजिलेंस की रेड में करोड़ो की रकम बरामद, अभी भी कई ठिकाने बाकी
पटना, नवप्रदेश। बिहार में एक सरकारी इंजीनियर के यहां विजिलेंस टीम ने शनिवार को छापेमार कार्रवाई की। ये इंजीनियर किशनगंज के ग्रामीण कार्य विभाग (Vigilance Raid At Government Engineer) में पदस्थ है। जिसके यहां से अभी तक 3 करोड़ कैश और ज्वेलरी बरामद की जा चुकी है।
बताया जा रहा है कि जब टीम किशनगंज में छापेमारी करने पहुंची तो पता चला कि यह भ्रष्ट इंजीनियर अपने जूनियर इंजीनियर और कैशियर के यहां रिश्वत का पैसा रखता है। इसके बाद जांच टीम ने इन लोगों के यहां भी दबिश (Vigilance Raid At Government Enginhttps://navpradesh.com/amit-shah-come-raipur-today/eer) दी।
किशनगंज से करीब 3 करोड़ से अधिक कैश और ज्वैलरी बरामद हो चुके हैं. वहीं कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के पटना आवास की तलाशी में लगभग 1 करोड़ रुपये नकद मिले हैं. जांच टीम नोटों के मिलान में जुट (Vigilance Raid At Government Engineer) गई है।