Vigilance In Corona : कोरोना संक्रमण के लक्षण होने पर न बरतें लापरवाही, लें चिकित्सक की सलाह

Vigilance In Corona : कोरोना संक्रमण के लक्षण होने पर न बरतें लापरवाही, लें चिकित्सक की सलाह

Vigilance In Corona,
कबीरधाम, कबीरधाम। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकरणों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार सतर्कता बरतने की अपील और अलर्ट जारी कर लोगों को कोविड गाइडलाइन का पालन करने, कोविड टीका का सभी डोज उचित अंतराल में आवश्यक रूप से लगाने तथा सर्दी-खासी, बुखार, बदन दर्द या सिर दर्द जैसे कोई भी लक्षण आने पर कोविड जांच अवश्य कराने की सलाह दी जा रही है।

वर्तमान में जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 45 सक्रिय मरीज हैं। यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, जो चिंताजनक है और जल्द एहतियात नहीं बरतने से तेजी से कोविड फैलने का खतरा बढ़ सकता है, इसीलिए समय रहते सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड टीकाकरण की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही समय-समय पर डोर-टू-डोर टीका व शिविरों के माध्यम से कोविड़ टीकाकरण की सेवाएं दी जा रही हैं, लेकिन इन सेवाओं का लाभ तभी मिल पाएगा, जब सभी लोग कोविड के सभी डोज सही अंतराल में लगवा लेंगे

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुजॉय मुखर्जी ने जनप्रतिनिधियों, सामाजिक-धार्मिक संगठनों व युवाओं से अपील करते हुए निश्चित समय अंतराल में कोरोना टीके की डोज अनिवार्य रूप से लगवाने की अपील की है। 

इस संबंध में उन्होंने बतायाः कोरोना संक्रमण की पिछली लहरों में यह पाया गया है कि कोविड टीकाकृत लोगों में इसका असर बहुत कम हुआ और रिकवरी रेट अच्छी रही। कोरोना संक्रमण से हुई मौतों पर अध्ययन करने पर भी यह स्पष्ट हो चुका है कि कोविड का टीका नहीं लगवाने या केवल सिंगल डोज लेने वालों को आपातकाल की स्थिति का सामना अधिक करना पड़ा है। 

इससे यह स्पष्ट हो चुका है कि स्वयं, अपने बच्चों व समाज की सुरक्षा के लिए कोविड का टीका ही कारगर माध्यम है। इसी वजह से कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जिले में लगातार लोगों से सतर्क रहने, समझदारी दिखाने, सही समय पर कोविड जांच, उपचार व परामर्श का लाभ लेने तथा कोविड का सभी डोज सही अंतराल उपरांत अवश्य लगवाने की अपील की जा रही है।

लापरवाही के कारण भी बढ़ रहे हैं मामले

वर्तमान में बहुत से परिवारों में लोग स्वास्थ्य टीम से अपनी ट्रेवल हिस्ट्री या स्वास्थ्य गत जानकारी छुपाने की कोशिश कर रहे हैं। कोविड के लक्षण आने पर स्थिति प्रकट हो रही है तथा यही हाल कोविड टीका के संबंध में भी है। ऐसी परिस्थिति को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक न होने पर घर से बाहर जाने तथा भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने की अपील की गई है। 

साथ ही कहा गया है कि अन्य राज्यों, कोरोना संक्रमण से प्रभावित जिलों अथवा विदेश से आने वालों को कोविड जांच अवश्य कराना चाहिए। इसके अलावा किसी भी प्रकार के कोविड संबंधित लक्षण होने पर लापरवाही न बरतते हुए तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर कोविड जांच कराना चाहिए और चिकितस्क से तुरंत परामर्श लेना चाहिए, क्योंकि कोविड जांच में की गई देरी से स्थिति गंभीर हो सकती है।


JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *