एक छापा ऐसा भी: विद्युत वितरण कंपनी के डीजीएम के घर से मिले सिर्फ 219 रु. |

एक छापा ऐसा भी: विद्युत वितरण कंपनी के डीजीएम के घर से मिले सिर्फ 219 रु.

vidyut vitran company, officer, raid, navpradesh,

raid on vidyut vitran company officer house

भोपाल/नवप्रदेश। विद्युत वितरण कंपनी ( vidyut vitran company ) के एक अफसर (officer) के घर छापा (raid) मारने गई लोकायुक्त की टीम को जो मिला उसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे।

लाेकायुक्त की टीम को नगद के तौर पर सिर्फ 219 रुपए मिले हैं। दरअसल जिस तरह से शिकायत की गई थी वैसी अकूत संपत्ति अफसर के घर नहीं मिली।

लेकिन शिकायत की गंभीरता को देखते हुए लाेकायुक्त की टीम  ने कंपनी (vidyut vitran company) के अफसर (officer) के घर शुक्रवार सुबह छह बजे ही छापा मारा था, जिसमेंं नगदी के रूप में सिर्फ 219 रुपए ही मिल।

मामला मध्य प्रदेश की मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का है। कंपनी के डीजीएम समीर शर्मा के घर लाेकायुक्त की टीम ने छापा (raid) मारा था।

अब इस कार्रवाई पर सवाल खड़े हो गए हैं।  छह घंटे तक चली कार्रवाई में जब टीम को कुछ नहीं मिला तो यह कार्रवाई बंद कर दी गई।

हालांकि शर्मा के घर से 8 लाख के जेवर व स्कूटी भी मिली। लेकिन टीम ने इसे उनकी आय के अनुरूप ही पाया। उनकी मासिक तनख्वाह एक लाख 18 हजार रुपए है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *