Nalanda Campus Library : अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने नालंदा पुस्तकालय को भेंट की 150 पुस्तकें
कलेक्टर सौरभ कुमार ने की उपयोगी पुस्तकें दान करने की अपील
रायपुर/नवप्रदेश। Nalanda Campus Library : छत्तीसगढ़ शासन के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने डॉ. महादेव पांडेय नालंदा परिसर लाइब्रेरी में अध्ययनरत युवाओं के लिए उपयोगी पुस्तकें भेंट की हैं। कलेक्टर एवं नालंदा लाइब्रेरी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सौरभ कुमार ने इस पहल को अनुकरणीय बताते हुए ‘विद्यादान’ कार्यक्रम के अंतर्गत पुस्तकें दान स्वरूप भेंट करने की अपील सभी से की है।
अपर मुख्य सचिव साहू ने रोजगार अधिकारी व नालंदा लाइब्रेरी (Nalanda Campus Library) के नोडल अधिकारी केदार पटेल एवं लाइब्रेरियन डॉ. मंजुला जैन को 150 पुस्तकें भेंट कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे युवाओं को अपनी शुभकामनाएं दीं।
कलेक्टर सौरभ कुमार के अनुसार युवाओं को शिक्षा के बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस विशाल लाइब्रेरी में 50 हजार से अधिक पुस्तकें, समाचार पत्र और पत्रिकाएं उपलब्ध हैं। लगभग 25 सौ से अधिक युवा इस समय इस लाइब्रेरी की सदस्यता लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस लाइब्रेरी में ‘विद्यादान’ (Nalanda Campus Library) कार्यक्रम के तहत लगभग 10 हजार पुस्तकें भी दानस्वरूप अब तक प्राप्त हुई हैं।
विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित इस लाइब्रेरी (Nalanda Campus Library) में अध्ययन कर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर युवा अपने भविष्य को नई दिशा दे रहे हैं। कलेक्टर सौरभ कुमार ने अपील कर कहा है कि जो भी व्यक्ति इस ‘विद्यादान’ कार्यक्रम के जरिए पुस्तक भेंट करने के इच्छुक हैं, कार्यालयीन समय में नालंदा परिसर आकर पुस्तकें भेंट कर सकते हैं। दान की गई पुस्तकों पर दानदाता के नाम भी अंकित होंगे।