BREAKING : वनमंत्री के साथ विद्या बालन ने नहीं किया डिनर, रोक दी गईं गाडिय़ां

BREAKING : वनमंत्री के साथ विद्या बालन ने नहीं किया डिनर, रोक दी गईं गाडिय़ां

Vidya Balan Net Worth,

Vidya Balan in Balaghat : वनमंत्री ने दिया था डिनर का प्रस्ताव

मुंबई/ए.। अभिनेत्री विद्या बालन (vidya balan in balaghat) ने वनमंत्री के डिनर का प्रस्ताव ठुकरा दिया तो असर ये हुआ कि डीएफओ ने दूसरे दिन उनके प्रोडक्शन यूनिट की गाडिय़ां रोक दी गई।

जानकारी के अनुसार विद्या बालन फिल्म ‘शेरनी’ की शूटिंग के लिए प्रोडक्शन यूनिट के साथ 8 नवंबर को बालाघाट आई थीं। उन्हें वनमंत्री विजय शाह ने डिनर का न्योता दे दिया। लेकिन विद्या ने डिनर में शामिल होने में असमर्थता जता दी।


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दूसरे दिन बालाघाट साउथ के डीएफओ जीके बरकड़े ने यह कहकर प्रोडक्शन यूनिट की गाडिय़ां रोक दीं कि सिर्फ दो ही गाड़ी को प्रवेश की अनुमति है। हालांकि मामला जब शासन स्तर तक पहुंचा तो आनन-फानन में सारी गाडिय़ों को प्रवेश दिलाया गया।

डिनर की जानकारी मुझे नहीं : सनोडिया

इस मामले में मुख्य वन संरक्षक, बालाघाट सर्किल नरेंद्र कुमार सनोडिया ने बताया कि विद्या बालन (vidya balan in balaghat) हर दिन गोंदिया से बालाघाट आती थीं। जब मंत्री जी से मुलाकात हुई, मैं उनके साथ था। लेकिन डिनर के बारे में मुझे जानकारी नहीं है।

यह सही है कि दूसरे दिन डीएफओ की तरफ से कुछ गाडिय़ों के रोके जाने का मसला था। इस पर पीएस ने फोन करके डीएफओ को कहा कि मध्य प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग कम ही होती है। काम रोकोगे या व्यवधान करोगे तो प्रदेश की बदनामी होगी। इसके बाद शूटिंग निर्बाध रूप से चली।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *